Tharoor on Trump-Mamdani meeting: This is democracy; hopes to see the same in India
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और न्यूयॉर्क शहर के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी के बीच हुई सौहार्दपूर्ण मुलाकात की सराहना करते हुए शनिवार को कहा कि लोकतंत्र को इसी तरह से काम करना चाहिए तथा भारत में ऐसा होते देखने की उम्मीद जताई।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मौका पाकर तंज कसते हुए कहा कि उम्मीद है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इस संदेश को समझेंगे।
थरूर ने ट्रंप और ममदानी की मुलाकात का वीडियो साझा करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “लोकतंत्र को इसी तरह से काम करना चाहिए। चुनावों में अपने विचारों के लिए पूरी शिद्दत के साथ लड़ें। लेकिन जब चुनाव खत्म हो जाएं और जनता का फैसला आ जाए, तो एक-दूसरे के साथ उस राष्ट्र के साझा हितों में सहयोग करना सीखें, जिसकी सेवा करने की आप दोनों ने शपथ ली है।"
उन्होंने कहा, ‘‘मैं भारत में भी ऐसा देखना चाहूंगा, और मैं अपनी ओर से प्रयास कर रहा हूं।"
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मौका पाकर तंज कसते हुए कहा कि उम्मीद है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इस संदेश को समझेंगे।
थरूर ने ट्रंप और ममदानी की मुलाकात का वीडियो साझा करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “लोकतंत्र को इसी तरह से काम करना चाहिए। चुनावों में अपने विचारों के लिए पूरी शिद्दत के साथ लड़ें। लेकिन जब चुनाव खत्म हो जाएं और जनता का फैसला आ जाए, तो एक-दूसरे के साथ उस राष्ट्र के साझा हितों में सहयोग करना सीखें, जिसकी सेवा करने की आप दोनों ने शपथ ली है।"
उन्होंने कहा, ‘‘मैं भारत में भी ऐसा देखना चाहूंगा, और मैं अपनी ओर से प्रयास कर रहा हूं।"