तालिबान ने गुरुद्वारे से हटाया निशान साहिब, भारत ने की निंदा

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 06-08-2021
गुरुद्वारे का झंडा उतारा
गुरुद्वारे का झंडा उतारा

 

नई दिल्ली. तालिबान ने अपने इस्लामिक एजेंडे के तहत पूर्वी अफगानिस्तान के पख्तिया प्रांत के चमकानी इलाके में स्थित निशान साहिब गुरुद्वारे से निशान साहब (सिख झंडे) को हटा दिया है. इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई हैं.

निशान साहिब गुरुद्वारा का ऐतिहासिक महत्व होता है. विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा, “हमने अफगानिस्तान के पख्तिया प्रांत के चमकानी में गुरुद्वारा निशान साहिब की छत से सिख ध्वज को हटाने के बारे में मीडिया रिपोर्ट देखी है.”

अधिकारियों ने कहा, “हम इस कृत्य की निंदा करते हैं और भारत के दृढ़ विश्वास की पुष्टि करते हैं कि अफगानिस्तान का भविष्य ऐसा होना चाहिए, जहां अल्पसंख्यकों और महिलाओं सहित अफगान समाज के सभी वर्गों के हितों की रक्षा हो. भारत मुख्य गुरुद्वारे से झंडा हटाने की निंदा करता है.”