दो महीने बाद खुला ताजमहल,संगमरमरी आगोश में खो गए सैलानी

Story by  फैजान खान | Published by  [email protected] | Date 16-06-2021
दो महीने बाद खुला ताजमहल,संगमरमरी आगोश में खो गए सैलानी
दो महीने बाद खुला ताजमहल,संगमरमरी आगोश में खो गए सैलानी

 

फैजान खान / आगरा

दुनिया की सबसे खूबसूरत और मुहब्बत की निशानी ताजमहल 60 दिन बाद फिर से खुल गया. ताजमहल के खुलते ही पर्यटकों ने जाकर संगमरमरी इमारत का दीदार किया. पर्यटकों ने कहा कि ताजमहल खुलने का इंतजार कर रहे थे. बता दें कि  विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल के साथ आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा और देश के अन्य स्मारक भी खोल दिए गए  हैं. ताजमहल में एक बार में 650 पर्यटक ही प्रवेश कर सकेंगे.
 
ताजमहल सहित सभी स्मारक ‘अनलॉक‘ होने से पर्यटक और पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं. पर्यटकों ताजमहल में पूरी चेकिंग करने के साथ ही अंदर प्रवेश दिया गया. कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए प्रवेश दिया गया. ताजमहल में पर्यटकों को कोई भी चीज नहीं ले जाने दी गई. 
 
 विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल और अन्य स्मारक बुधवार खुल गए. ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुरसीकरी, सिकंदरा और अन्य स्मारकों में एक बार में 650 पर्यटकों ने ही प्रवेश किया. भारतीय पुरात्व सर्वेक्षण ने इसके लिए गाइड लाइन जारी की है. स्मारक के अवलोकन के दौरान पर्यटकों के लिए कोविड 19 प्रोटाकाल का पालन करना जरूरी है.
 
कोरोना की दूसरी लहर के चलते इस साल 16 अप्रैल को ताजमहल और अन्य स्मारकों को बंद कर दिया गया था. अब पूरे दो महीने बाद 16 जून को ये स्मारक खोले गए. ताजमहल सहित संरक्षित स्मारक खोलने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने अधिसूचना के साथ ही गाइडलाइन भी जारी की गई है.
 

बीते साल 188 दिन बंद रहा  ताजमहल

वर्ष 2020 में भी कोरोना संक्रमण के कारण ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत देशभर के संरक्षित स्मारकों को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था. बीते साल 188 दिन तक ताजमहल सैलानियों के लिए बंद किया गया था. बीते साल 17 मार्च को ताजमहल समेत सभी स्मारक बंद कर दिए गए थे. ताजमहल को स्थानीय प्रशासन ने 188 दिनों के बाद 21 सितंबर 2021 को पर्यटकों के लिए खोला था. उससे 20 दिन पहले एक सितंबर 2020 को फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा, एत्माद्दौला, महताब बाग, रामबाग व अन्य स्मारकों को खोला गया था.