सपा नेता भ्रष्ट और बेईमान हैंः मुख्तार अब्बास नकवी

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 15-01-2022
मुख्तार अब्बास नकवी
मुख्तार अब्बास नकवी

 

नई दिल्ली. लखनऊ कार्यक्रम में कोरोना मानदंडों के उल्लंघन के लिए समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दावा किया कि सपा नेता भ्रष्ट, बेईमान और नए रिश्तेदार हैं. सपा में शामिल हुए नियमों या विनियमों का पालन नहीं करते हैं.

‘क्या आप अपने राजनीतिक लक्ष्यों के लिए प्रोटोकॉल तोड़ रहे होंगे? वे (सपा) भ्रष्ट, बेईमान हैं और यहां तक कि नए जोड़े भी किसी नियम का पालन नहीं करते हैं. वे खुद को कानून से ऊपर समझते हैं. उन्हें अब मुस्कुराने दो, उन्हें ‘चुनाव परिणाम के बाद आंसुओं का पहाड़’ दिखाई देगा.

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ‘एक नया रिश्तेदार समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहा है, जहां कोई भी किसी भी नियम या कानून का पालन नहीं करता है. जिस पार्टी में आप शामिल हुए हैं, उसे दूषित न करें.

नकवी ने नए सपा में प्रवेश करने वालों को ‘3बी ब्रदरहुड’ करार दिया.

नकवी ने कहा, ‘यूपी के लोग जिन्होंने भ्रष्टाचार और सत्ता के नाटकों को सहन किया है, वे 3बी भाईचारे को फिर से बर्दाश्त नहीं करेंगे.’

भाजपा के पूर्व नेताओं के सपा में शामिल होने पर नकवी ने कहा, ‘भाजपा इस तरह के प्रवेश और निकास से प्रभावित नहीं है. यह चुनाव के दौरान ‘आया राम गया राम’ की एक पुरानी प्रथा है.’

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा हमेशा समाज के सभी लोगों के लिए काम करती है. धर्म सिंह सैनी के इस्तीफे पर नकवी ने कहा, ‘बीजेपी ऐसे चुनाव विज्ञानी के हिसाब से नहीं चलती.’

अलवर रेप केस पर बोलते हुए नकवी ने कहा, ‘इस तरह की घटनाओं में राजनीति नहीं होनी चाहिए और सख्त कदम उठाया जाना चाहिए.’

अलवर मामले पर प्रियंका गांधी की चुप्पी पर निशाना साधते हुए नकवी ने कहा, ‘दुर्भाग्य से कुछ लोग अपने विरोध में चयनात्मक हो जाते हैं. अगर इस तरह की घटना यूपी में होती है, तो वे विरोध करेंगे और अगर उनके राज्य में भी ऐसा ही हुआ हो, तो वे सो जाएंगे.’