खरगोन दंगों का मुख्य आरोपी समीर उल्ला गिरफ्तार

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 01-08-2022
खरगोन दंगों का मुख्य आरोपी समीर उल्ला गिरफ्तार
खरगोन दंगों का मुख्य आरोपी समीर उल्ला गिरफ्तार

 

खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में रामनवमी के मौके पर हुए दंगों के मुख्य आरोपी समीर उल्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत कार्रवाई की है. खरगोन शहर में 10 अप्रैल रामनवमी पर सांप्रदायिक हिंसा भड़की थी, समीर उल्ला को इस मामले का मुख्य आरोपी माना गया है. कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह की रिपोर्ट के आधार पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम में कार्रवाई की है.

पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि समीर उल्ला पर पुलिस द्वारा 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. आरोपी को खरगोन जिले की सीमा खलटाका-बालसुमंद से पुलिस की विशेष टीम द्वारा रविवार को गिरफ्तार किया. आरोपी समीर उल्ला अपने साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2016 से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता रहा है, आरोपी अपने साथियों के साथ हर समय सांप्रदायिक तनाव फैलाने के लिए तत्पर रहता है. कलेक्टर कुमार ने एसपी की रिपोर्ट के आधार पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1970 की धारा- तीन (दो) के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी समीर उल्ला को तीन माह तक इंदौर की केंद्रीय जेल में रखने का आदेश जारी किया है.