रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव अगले हफ्ते भारत की यात्रा पर आएंगे

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 01-04-2021
सर्गेई लावरोव एवं डॉ. एस. जयशंकर
सर्गेई लावरोव एवं डॉ. एस. जयशंकर

 

नई दिल्ली. रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव 5-6 अप्रेल को नई दिल्ली आएंगे. यह रूस की ओर से भारत में इस वर्ष पहली उच्च स्तरीय यात्रा होगी.

रूस के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट करके इस आशय की जानकारी दी है.

लावरोव अपनी नई दिल्ली यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अपने समकक्ष डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात करेंगे.

 

इस साल की शुरुआत में, भारत के विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला मास्को की यात्रा पर थे, तब उन्होंने रूसी विदेश मंत्री को भारत यात्रा के लिए आमंत्रित किया था.

 

विदेश सचिव श्रृंगला की मॉस्को यात्रा के दौरान, उच्च-स्तरीय यात्राओं और सहभागिता पर एक रोडमैप तय किया गया था.

वार्षिक भारत-रूस शिखर सम्मेलन महामारी के कारण नहीं हो पाया है. लावरोव की मुलाकात के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यात्रा पर भी चर्चा होने की संभावना है.

सचिव (पश्चिम) विकास स्वरूप ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के मुद्दों पर रूसी उप विदेश मंत्री वर्शिन के साथ परामर्श के लिए मास्को का दौरा किया था.

लावरोव की यात्रा के दौरान कोविड संकट के दौरान सहयोग सहित कई विषयों पर चर्चा हो सकती है. रूस की कोविड वैक्सीन स्पूतनिक को जल्द ही भारतीय नियामक अधिकारियों द्वारा स्वीकृति दिए जाने की उम्मीद है.

इस वर्ष के ब्रिक्स अध्यक्ष के रूप में भारत सदस्य देशों को वर्ष के उत्तरार्ध में शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित करेगा. इस विषय पर चर्चा होने के आसार है.

इस वर्ष मास्को में भारतीय सेना और नौसेना प्रमुखों की यात्रा भी अपेक्षित है.

इसके अतिरिक्त लावरोव की मोदी और जयशंकर से अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य, द्विपक्षीय सहयोग, रक्षा-सुरक्षा, वाणिज्य एवं उद्योग आदि विषयों पर भी चर्चा होने की संभावना है.