प्रधानमंत्री ने सिकंदराबाद में हुई मौतों पर जताया शोक, मुआवजे का ऐलान

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 13-09-2022
प्रधानमंत्री मोदी ने सिकंदराबाद में आग लगने से हुई मौतों पर जताया शोक, मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री मोदी ने सिकंदराबाद में आग लगने से हुई मौतों पर जताया शोक, मुआवजे का ऐलान

 

नई दिल्ली.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के सिकंदराबाद में आग लगने की वजह से हुई कई लोगों की मौत पर दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने इस घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के परिजन को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने की भी घोषणा की है.

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा किए गए ट्वीट में आग की वजह से हुई मौतों पर शोक जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "तेलंगाना के सिकंदराबाद में आग लगने से हुए लोगों की मौत से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.

घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं." उन्होंने आगे मुआवजे की घोषणा करते हुए कहा, "इस घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायल हुए प्रत्येक व्यक्ति को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे."