राष्ट्रपति कोविंद व पीएम मोदी ने देशवासियों को दी ईद-ए-मिलाद की बधाई

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 19-10-2021
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 

नई दिल्ली. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को ईद-मिलाद-उन-नबी के रूप में मनाए जाने वाले पैगंबर मुहम्मद की जयंती पर देश को बधाई दी.

राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, ‘पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर सभी साथी नागरिकों, विशेष रूप से हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को शुभकामनाएं. आइए हम पैगंबर के जीवन और आदशरें से प्रेरणा लें और समृद्धि के लिए काम करें. समाज और देश में शांति और सद्भाव को बढ़ावा दें.’

प्रधानमंत्री मोदी ने भी मिलाद-उन-नबी पर देश को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, ‘चारों ओर शांति और समृद्धि हो. दया और भाईचारे के गुण हमेशा कायम रहें. ईद मुबारक!’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, ‘मिलाद-उन-नबी के अवसर पर मेरी शुभकामनाएं. हम करुणा, शांति और भाईचारे की भावना से मार्गदर्शन करें.’

देश भर के मुसलमान पैगंबर मुहम्मद की जयंती मनाते हैं, जो रबी अल-अव्वल के इस्लामी हिजरी महीने के 12वें दिन होता है.