पीएम मोदी ने ईद-उल-अजहा और आषाढ़ी एकादशी पर लोगों को दी बधाई

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 10-07-2022
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

 

नई दिल्ली. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ईद-उल-अज्हा और आषाढ़ी एकादशी के मौके पर लोगों को बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, "ईद मुबारक! ईद-उल-अधा की बधाई. यह त्यौहार हमें मानव जाति की भलाई के लिए सामूहिक कल्याण और समृद्धि की भावना को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करे."

आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर लोगों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने पहले 'मन की बात' का एक अंश भी साझा किया, जिसमें उन्होंने वारकरी परंपरा और पंढरपुर की दिव्यता के बारे में बात की थी.

प्रधानमंत्री ने कहा, "आषाढ़ी एकादशी के पावन अवसर पर बधाई. भगवान विट्ठल का आशीर्वाद हम पर बना रहे और हमारे समाज में खुशी की भावना बनी रहे. मन की बात का एक अंश साझा कर रहा हूं, जिसमें हमने वारकरी परंपरा के बारे में बात की थी. और पंढरपुर की दिव्यता."