पीएम मोदी और भूटान के प्रधानमंत्री ने कोविड पर चर्चा की

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 11-05-2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री लोटे त्सरिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री लोटे त्सरिंग

 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके भूटानी समकक्ष लोटे त्सरिंग ने मंगलवार को दोनों देशों पर कोविड-19 महामारी के प्रभाव और वायरस की हालिया लहर के खिलाफ उनके प्रयासों पर चर्चा की. दोनों नेताओं ने टेलीफोन पर बातचीत की और वायरस से जुड़े तमाम महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की.

भूटान के प्रधानमंत्री ने कोविड-19 महामारी की वर्तमान लहर से लड़ने में भारत और भारतवासियों के साथ एकजुटता दिखाई.

हाल के दिनों में भारत कोरोनावायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है और अब तक देश में 2,29,92,517 लोग संक्रमित हो चुके हैं. संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 2,49,992 तक पहुंच चुकी है. फिलहाल भारत में 37,15,221 सक्रिय मामले हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान सरकार और भूटानवासियों को उनकी सद्भावनाओं और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया.

उन्होंने भूटान नरेश के नेतृत्व में महामारी के खिलाफ जंग में भूटान की भूमिका की सराहना की और महामारी के खिलाफ किए जाने वाले प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं.

दोनों नेताओं ने सहमति व्यक्त कि मौजूदा संकट से भारत और भूटान के बीच विशेष मैत्री को और बढ़ावा दिया जा सकता है. दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध आपसी समझ, आपसी सम्मान, साझा सांस्कृतिक विरासत और लोगों के बीच सौहार्द पर आधारित हैं.