प. बंगाल में छठे चरण का मदतान शुरू, पीएम की भरपूर वोटिंग की अपील

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 22-04-2021
प. बंगाल में छठे चरण का मदतान शुरू, पीएम की भरपूर वोटिंग की अपील
प. बंगाल में छठे चरण का मदतान शुरू, पीएम की भरपूर वोटिंग की अपील

 

नई दिल्ली. कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया.
 
पीएम ने ट्वीट किया, ‘‘पश्चिम बंगाल के लोग नई विधानसभा का चुनाव करने के लिए मतदान कर रहे हैं. आज छठे चरण में, जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, उनसे आग्रह करता हूं.‘‘ 
 
पश्चिम बंगाल में चल रहे विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए गुरुवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया. यह शाम 6 बजे तक चलेगा.विधानसभा चुनाव के इस चरण में चार जिलों के 43 सीटों पर मतदान हो रहा है.
50.65 लाख महिलाओं सहित 1.03 करोड़ से अधिक मतदाता छठे चरण में 14,480 मतदान केंद्रों पर मतदान कर रहे हैं.
 
43 निर्वाचन क्षेत्रों में, नौ उत्तर दिनाजपुर में, आठ पूरब बर्धमान में, नौ नादिया में और 17 उत्तर 24 परगना जिले में हैं. टीएमसी और बीजेपी सभी 43 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस, वामपंथी दल और भारतीय धर्मनिरपेक्ष मोर्चा ने गठबंधन किया है. इस राउंड की 43 सीटों में कांग्रेस 12, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक चार सीटों पर चुनाव लड़ रहे है. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भी किस्मत आजमा रही है और 37 उम्मीदवार मैदान में उतारे हंै.