हेलिकॉप्टर हादसे में मारे गए जनरल रावत और अन्य फौजियों के लिए मुस्लिमों ने निकाला कैंडल मार्च

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 12-12-2021
मुस्लिमों ने निकाला कैंडल मार्च
मुस्लिमों ने निकाला कैंडल मार्च

 

रायसेन. हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 फौजियों के लिए मुस्लिम समुदाय की ओर से मगरिब की नमाज के बाद स्थानीय जामा मस्जिद परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया.

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर जामिया मस्जिद के सदर ने देश के लिए हाथ उठाया और मालिक से दुआ की.

उपस्थित सभी मुसलमानों ने आमीन कहा और फिर 2 मिनट का मौन रखा. इस मौके पर समाज के सभी बुजुर्गों और युवाओं ने श्रद्धांजलि दी.

बुधवार, 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कन्नूर के पास एक एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे.