मुंबईः नए साल पर खालिस्तानी हमले की धमकी, हाई अलर्ट जारी

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 30-12-2021
मुंबईः नए साल पर खालिस्तानी हमले की धमकी, हाई अलर्ट जारी
मुंबईः नए साल पर खालिस्तानी हमले की धमकी, हाई अलर्ट जारी

 

आवाज-द वॉयस / नई दिल्ली

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई कोरोना वायरस के नए रूप ओमिक्रोन संकट के बीच एक बार फिर आतंकियों के साये में आ गई है. इसे देखते हुए सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने मुंबई पुलिस के हवाले से बताया कि खबर आई थी कि खालिस्तानी तत्व शहर में आतंकी हमले कर सकते हैं, जिसके बाद मुंबई पुलिस हाई अलर्ट पर है.

मुंबई पुलिस के मुताबिक, सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टी और साप्ताहिक अवकाश रद्द कर दिया गया है और मुंबई में तैनात हर पुलिस अधिकारी ड्यूटी पर रहेगा. सीएसएमटी, केरल और अन्य स्टेशनों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. कुल 3000 से अधिक रेलवे अधिकारी तैनात किए जाएंगे.

राज्य के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल के हवाले से कहा गया है कि मुंबई समेत महाराष्ट्र में पुलिस के कड़े बंदोबस्त किए जाएंगे. इस बीच मुंबई में कोविड-19 की तीसरी लहर दिखाई देने लगी है.

शहर में कोरोना वायरस के ओमेक्रोन वेरिएंट का असर भी बढ़ गया है. जिसके बाद एहतियात के तौर पर मुंबई पुलिस ने यहां धारा 144 लागू कर दी है. अब यहां चार लोगों का इकट्ठा होना मना है.

जाहिर है इस बार मुंबई में नए साल के जश्न का रंग फीका पड़ जाएगा. मुंबई में सात जनवरी तक धारा 144 लागू रहेगी. अब नए साल की पूर्व संध्या पर इनडोर और आउटडोर समारोहों पर प्रतिबंध रहेगा.