आतंकी याकूब मेमन की कब्र पर लगा संगमरमर, बीजेपी ने उठाए सवाल

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 08-09-2022
आतंकी याकूब मेमन की कब्र पर लगा संगमरमर, बीजेपी ने उठाए सवाल
आतंकी याकूब मेमन की कब्र पर लगा संगमरमर, बीजेपी ने उठाए सवाल

 

मुंबई. आतंकी याकूब मेमन की कब्र को लेकर बीजेपी और महावकास अघाड़ी के बीच खींचतान चल रही है. याकूब की कब्र पर संगमरमर और रोशनी का काम तीन महीने पहले किया गया है. इस बीच पुलिस ने याकूब की कब्र पर लगी बत्तियां हटा दी हैं.

1993 बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन को सात साल पहले मुंबई के बड़े कब्रिस्तान में दफनाया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, याकूब मेमन की कब्र के आसपास मार्बल लगाया गया है और वहां पर लाइटिंग भी की गई थी.

बताया जा रहा है कि पांच महीने पहले कब्र पर मार्बल और लाइटिंग का काम किया गया था. बीजेपी नेता राम कदम ने जब सवाल उठाया, तो मुंबई पुलिस की टीम कब्रिस्तान पहुंच गई. इसके बाद तुरंत लाइट हटा दी गई. इसके साथ ही मुंबई पुलिस भी मामले की जांच कर रही है. भाजपा ने इसके लिए सीधे तौर पर उद्धव ठाकरे की पिछली महा विकास अघाड़ी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. अब बीजेपी इस मुद्दे को लेकर महा विकास अघाड़ी सरकार को घेरने में लगी है.

बताया जा रहा है कि मार्च में शब-ए-बरात के दौरान याकूब की कब्र पर यह लाइटिंग लगाई गई थी. बीजेपी का कहना है कि सीएम के तौर पर उद्धव ठाकरे के कार्यकाल में ऐसा किया गया था. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे, शरद पवार और राहुल गांधी को इस मामले में माफी मांगनी चाहिए. उधर, विहिप प्रवक्ता श्रीराज नायर का कहना है कि याकूब मेमन के पूरे मकबरे को तुरंत गिरा दिया जाना चाहिए. आतंकवादी की कब्र पर दिया जलाना आतंकवाद को समर्थन देने के बराबर है.

मकबरे की तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि चारों तरफ संगमरमर की कोटिंग की गई थी. कब्र के पास बड़ी बत्तियां लगाई गई थीं. हालांकि ये तस्वीरें पुरानी हैं, लेकिन सवाल यह है कि इन्हें लगाने की इजाजत किसने दी? इस मुद्दे पर कब्रिस्तान के केयरटेकर का कहना है कि इस जगह पर मेमन परिवार ने कब्जा कर लिया है. याकूब के बाद उनके रिश्तेदारों को भी यहीं दफनाया जाता है.

याकूब मेमन को 2015 में फांसी के बाद मुंबई के बीगा कब्रिस्तान में दफनाया गया था. याकूब दूसरे सीरियल बम अपराधी टाइगर मेमन का भाई है. हाल ही में एनआईए ने टाइगर मेमन पर 15 लाख के इनाम की घोषणा की थी. साथ ही अंडरवर्ल्ड डॉन और आतंकी दाऊद इब्राहिम पर 25 लाख का इनाम भी रखा गया है. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, टाइगर मेमन फिलहाल पाकिस्तान में दाऊद इब्राहिम के साथ रह रहा है. दाऊद इब्राहिम के कहने पर मेमन बंधुओं ने बाबरी मस्जिद गिराए जाने के बाद मुंबई में सिलसिलेवार धमाकों से धमाका करने की साजिश रची थी.