जोधपुरः कर्फ्यू में छूट के दौरान दिखा सांप्रदायिक भाईचारा, पूछा एक-दूसरे का हालचाल

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 07-05-2022
जोधपुरः कर्फ्यू में छूट के दौरान दिखा सांप्रदायिक भाईचारा, पूछा एक-दूसरे का हालचाल
जोधपुरः कर्फ्यू में छूट के दौरान दिखा सांप्रदायिक भाईचारा, पूछा एक-दूसरे का हालचाल

 

शबनम समदानी / जोधपुर

‘बीति ताहि बिसारिये, आगे की सुध लेय’ के मूल मूर्म को आत्मसात करते हुए शनिवार की सुबह एक बार फिर जोधपुर ने खुले दिल से पारस्परिक सद्भाव का परिचय दिया. शनिवार सुबह 8 से 12 बजे के बीच प्रशासन द्वारा कर्फ्यू में चार घंटे की छूट के दौरान जोधपुर के बाशिन्दों ने प्रेम, भाईचारे और उदारता के साथ नियमों का पालन किया.

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/165194163512_Jodhpur_Communal_brotherhood_shown_during_relaxation_in_curfew,_asked_each_other's_well_being_2.jpg

जोधपुर शहर में सभी 10 थाना क्षेत्रों में शनिवार को कर्फ्यू में ढील के दौरान हर क्षेत्र में पारस्परिक भाईचारे की मिसाल देखने को मिली. आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी को निकले, लोगों ने पास-पड़ोसियों से हाल-चाल जानें और आत्मीयता के साथ बातचीत की. विभिन्न वर्गों एवं समुदायों के लोगों ने 3 मई से जारी कर्फ्यू में छूट से राहत का अहसास किया. कर्फ्यू में छूट की अवधि समाप्त होने से पहले ही लोगों ने अपने-अपने घरों की ओर रुख किया और आत्म संयम का परिचय दिया.

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/165194166612_Jodhpur_Communal_brotherhood_shown_during_relaxation_in_curfew,_asked_each_other's_well_being_3.jpg

प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों ने कर्फ्यू प्रभावित इलाकों में छूट के दौरान कानून व्यवस्था एवं लोक शांति की स्थितियों का जायजा लिया. जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस आयुक्त नवज्योति गोगोई ने कर्फ्यू में छूट के दौरान शांति और संयम बरतते हुए पुलिस एवं प्रशासन को सहयोग प्रदान करने के लिए जनता का आभार जताया.