डासना मंदिर के महंत की हत्या के लिए आया जैश आतंकी गिरफ्तार

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 17-05-2021
यति नरसिंहानंद
यति नरसिंहानंद

 

गाजियाबाद. डासना देवी मंदिर के चर्चित महंत यति नरसिंहानंद महाराज की हत्या की साजिश में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. आतंकी साधू के वेश में था और उसके कब्जे से एक पिस्टल, दो मैगजीन और 15 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

सूत्रों के अनुसार डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद महाराज की टिप्पणियों को लेकर मुस्लिम जगत में भारी रोष है. उनके विरुद्ध देश भर में मुस्लिम संगठनों ने प्रदर्शन किए हैं.

इस आतंकी की गिरफ्तारी के बाद नरिसंहानंद और डासना मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की टीम ने जिस आतंकी को गिरफ्तार किया है, वह आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सदस्य है और उसकी पुलवामा निवासी जान मोहम्मद के तौर पर शिनाख्त हुई है.

पुलिस की पूछताछ में इस आतंकी ने बताया कि उसे जैश ने नरसिंहानंद की हत्या का काम सौंपा था. वह कई दिनों से साधू के वेष में घूम रहा था और हत्या की फिराक में था.

पुलिस ने आतंकी से एक पिस्टल, दो मैगजीन, 15 जिंदा कारतूस, साधुओं के वस्त्र और पूजन सामग्री बरामद की है. 

यति नरसिंहानंद ने एक वीडियो संदेश में कहा, मुझे मीडिया के माध्यम से पता चल रहा है कि जैश का कोई आतंकी मुझे मारने के लिए आया था. ये कोई नई बात नहीं है. कोई पहले भी आया था. ये मुझे मारने के लिए आते रहते हैं. वे ऐसे आतंकियों का सामना करने के लिए तैयार हैं. 

उन्होंने कहा कि वह हमेशा हिंदुओं के हित में बात करते हैं और पूरी दुनिया के सामने इस्लाम की सच्चाई लाने का प्रयास करते हैं. इसलिए विशेष धर्म के आतंकी संगठन उनकी हत्या करना चाहते हैं.