सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैंः नूपुर के समर्थन में उतरीं साध्वी प्रज्ञा

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 10-06-2022
साध्वी प्रज्ञा
साध्वी प्रज्ञा

 

भोपाल. भारतीय जनता पार्टी की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर शुक्रवार को निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में उतरीं और ठाकुर ने शर्मा को अपना समर्थन देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. उन्होंने लिखा, ‘‘सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं.’’

बाद में मीडिया से बात करते हुए ठाकुर ने कहा कि भारत हिंदुओं का है और सनातन धर्म यहीं रहेगा. नूपुर शर्मा की जान से मारने की धमकी पर उनकी राय पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘इन अविश्वासियों ने हमेशा ऐसा किया है. जैसे कमलेश तिवारी ने कुछ कहा, वह मारा गया. किसी और (नूपुर शर्मा) ने कुछ कहा और उन्हें भी जान से मारने की धमकी मिली. वे  हमारे देवी-देवताओं को विकृत करते हैं और उनके बारे में फिल्में बनाते हैं. वे वर्षों से ऐसा कर रहे हैं ... यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है.’’

भाजपा सांसद ने कहा, ‘‘यह भारत  है. भारत हिंदुओं का है और सनातन धर्म यहां रहेगा. यह हमारी जिम्मेदारी है और हम ऐसा करेंगे.’’

कमलेश तिवारी की 18 अक्टूबर, 2019 को लखनऊ के खुर्शीद बाग पड़ोस में उनके आवास पर चाकू और बंदूक की गोली से हत्या कर दी गई थी. तिवारी का अपना संगठन, हिंदू समाज पार्टी एक अल्पज्ञात संगठन था, लेकिन वह पहले हिंदू महासभा के एक सक्रिय पदाधिकारी थे.

भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने दावा किया कि पैगंबर के खिलाफ विवादित धार्मिक टिप्पणी के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. अल्पसंख्यकों के खिलाफ कथित भड़काऊ टिप्पणी के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अपनी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है.