मुस्लिम हूं लेकिन मुझसे बड़ा हिंदुत्ववादी कोई नहींः मंत्री मोहिसिन रजा

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 20-12-2021
मंत्री मोहिसिन रजा
मंत्री मोहिसिन रजा

 

उन्नाव. कांग्रेसी नेता राहुल गांधी द्वारा हिंदू और हिंदुत्व पर विवादास्पद बयान दिए जाने पर हमला करते हुए उप्र के मंत्री मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि वे मुस्लिम समाज से हैं, लेकिन उनसे बड़ा हिन्दुत्ववादी कोई नहीं है.

अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, मोहसिन रजा ने यहां कहा कि वे हिंदुस्तान में रहते हैं और हिंदुत्ववादी हैं. हिंदुत्ववादी वही होगा, जो हिंदू संस्कृति में जीता होगा, हिंदू और सनातन संस्कृति को मानता होगा. मैं मुस्लिम समाज से आता हूं, मुझसे बड़ा हिंदुत्ववादी कोई नहीं है.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को यही नहीं पता है कि हमारी संस्कृति हिंदू है. एक-एक व्यक्ति इसी संस्कृति में जी रहा है, तो वह हिंदुत्ववादी ही होगा.

योगी के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि अगर आप अपराधियों के साथ में रहते हैं. आप आतंकियों के साथ रहते हैं. आप आतंकवादी सोच के लोगों के साथ रहते हैं, तो आपकी सोच और हो सकती है. इसलिए हिंदुत्ववादी लोग आपको नहीं पसंद हैं, बल्कि आतंकवादी पसंद हैं.

यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने पूर्व सीएम अखिलेश के करीबियों के घरों पर पड़े छापे के बाद सपा प्रमुख की बौखलाहट पर कहा कि योगी सरकार में अपराधियों पर लगाम है. तभी अखिलेश यादव परेशान हैं. यह लोग अपराधी को महिमा मंडित करते हैं. इनकम टैक्स की जो कार्रवाई हो रही है, वो कानूनन है. ये लोग इस पर भी सवाल उठाते हैं. ऐसे लोग आतंकियों को पकड़ने पर पुलिस पर प्रश्न खड़ा करते हैं. इस तरह की सोच रखने वाले ये न भूलें कि निजी स्वार्थ पर आधारित परिवारवादी पार्टी का दौर समाप्त हो चुका है.

हाल ही में कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी जयपुर में महंगाई विरोधी रैली में हिन्दू और हिन्दुत्ववादी का फर्क समझाते हुए लोगों से कहा था कि हिन्दू सत्य के लिए लड़ता है, जबकि हिन्दुत्ववादी नफरत फैलाता है. उन्होंने महात्मा गांधी को हिन्दू और नाथूराम गोडसे को हिन्दुत्ववादी कहा था. इस बात को उन्होंने शनिवार को अमेठी की रैली में भी दोहराया था. मोहसिन रजा ने उनके इसी बयान पर आज अपनी राय रखी है.