होली, जुमा और शब-ए-बारात एक साथ, फरंगी महली ने मुस्लिमों के लिए जारी की एडवाइजरी

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 16-03-2022
होली, जुमा और शब-ए-बारात एक साथ, फरंगी महली ने मुस्लिमों के लिए जारी की एडवाइजरी
होली, जुमा और शब-ए-बारात एक साथ, फरंगी महली ने मुस्लिमों के लिए जारी की एडवाइजरी

 

एम मिश्र / लखनऊ

रंगों का त्योहार होली, जुमा और शब ए बारात इस बार एक ही दिन पड़ रहे हैं.इसे ध्यान में रख लखनऊ में उलेमा की एक बैठक के बाद  इस्‍लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन खालिद रशीद फरंगी महली इमाम ईदगाह ने एक एडवाइजरी जारी की है.इसमें एक दूसरे के धार्मिक जज्‍बात का ख्‍याल रखने और शांति व्‍यवस्‍था बनाये रखने की अपील की गई है.

साथ उन मस्जिदों से जुमे की नमाज 30 मिनट आगे बढ़ाने की अपील भी की गई है जहां 12:30बजे से एक बजे के बीच जुमे की नमाज होती है.इस बीच सूबे के डिप्‍टी सीएम डा.दिनेश शर्मा ने ईदगाह में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली से मुलाकात की.उन्‍होंने सरकार की ओर से होली, जुमा शब ए बारात के मौके पर शांति व्‍यवस्‍था के पुख्‍ता इंतजामों का भरोसा दिलाया.

एडवाइजरी में कहा गया है कि होली और जुमा शबे बारात का एक ही दिन होना संयोग की बात है.ये तीनों मौके हिंदुओं और मुसलमानों के लिए खुशी के होते हैं.मुसलमान जुमे की नमाज का विशेष एहतिमाम करते हैं.इसी तरवे अपने मरहूम रिश्‍तेदारों की मगफिरत की दुआ के लिए ईसाले सबाब के लिए शबे बारात को कब्रिस्‍तान जाते हैं.

होली का त्‍योहार हिंदू भाइयों के लिए बहुत खुशी और मसर्रत का होता है.चार साल पहले ऐसा हो चुका है कि जुमे के दिन होली का त्‍योहार पड़ा था.इस्‍लामिक सेंटर की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि हम सब भाईचारे, राष्‍ट्रीय एकता और धार्मिक रबादारी पर अमल करते हैं.

हमें चाहिए कि इस बार भी समझदारी से काम लेते हुए अपने कौल और अमल से यह साबित करें कि हम सब अमन पसंद और कानून का एहतिराम करते हैं.

एडवाइजरी की खास बातें-

1-मुसमलमान अपने-अपने मोहल्‍ले की मस्जिद में नमाज अदा करें.

2-जिन मस्जिदों में जुमे की नमाज 12:30बजे से एक बजे के बीच में होती है वहां 30मिनट आगे बढ़ा दें.

3-शबे बरात में मुसलमान अपने मरहूम रिश्‍तेदारों के ईसाले सबाब के लिए कब्रिस्‍तान जाते हैं। वे शाम पांच बजे के बाद ही जाएं.

4-जामा मस्जिद ईदगाह लखनऊ में जुमे की नमाज का समय 12:45 बजे से बढ़ाकर 18 मार्च को 2 बजे कर दिया गया है.