'Hindus insulted again': BJP attacks Udhayanidhi for calling Sanskrit a 'dead language'
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन पर संस्कृत को ‘मृत भाषा’ कहने को लेकर हमला बोला और कहा कि द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नेता बार-बार हिंदुओं का अपमान कर ‘‘अराजकता और विभाजन’’ का प्रतीक बन गए हैं।
उदयनिधि स्टालिन ने शुक्रवार को चेन्नई में एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तमिल भाषा के विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा 150 करोड़ रुपये आवंटित करने की आलोचना की और कहा कि इसके विपरीत ‘एक मृत भाषा’ संस्कृत के लिए 2,400 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं।
इस टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजप के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि उदयनिधि स्टालिन ‘‘हिंदुओं के प्रति अपनी नफरत’’ के लिए जाने जाते हैं।
उन्होंने कहा कि द्रमुक नेता इससे पहले भी हिंदुत्व और हिंदुओं की तुलना डेंगू और मलेरिया से कर उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचा चुके हैं।
भाटिया ने कहा, ‘‘एक बार फिर हिंदुओं और हमारी संस्कृति का अपमान करते हुए उदयनिधि स्टालिन अब कह रहे हैं कि संस्कृत एक मृत भाषा है।’’
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सकारात्मक राजनीति के जरिये विकास और अखंडता को बढ़ावा देकर ‘एकता के प्रतीक’ बन गए हैं, वहीं स्टालिन ‘‘अराजकता और विभाजन’’ के पर्याय बन गए हैं।