दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश, सड़कों पर पानी भरा, यातायात भी ठप

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 31-08-2021
दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश, सड़कों पर पानी भरा, यातायात भी ठप
दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश, सड़कों पर पानी भरा, यातायात भी ठप

 

आवाज द वाॅयस नई दिल्ली

सुबह दस बजे के बाद दिल्ली-एनसीआर में शुरू हुई तेज बारिश सवा ग्यारह बजे तक जोर पकड़े रही. इसके चलते दिल्ली-एनसीआर की लगभग सारी सड़कें लगालब हो गई हैं. कई जगह घरों में भी पानी घुस गया है.

तेज बारिश और जल जमाव के चलते सड़कों पर यातायात ठप हो गई हैं. आॅफिस आॅवर में भारी बारिश होने के चलते रास्ते में लोग जहां, तहां फंस गए.हालांकि इससे पहले मौसम विभाग ने

दिल्ली और एनसीआर के शहरों में हलका बारिश का अनुमान जारी किया था, पर हुआ इसके विपरीत. मंगलवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे, जिसके बाद क्षेत्र में बारिश शुरू हो गई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भविष्यवाणी की थी कि राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

सोमवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी बारिश हुई, जिससे गर्मी और उमस से राहत मिली.मंगलवार को अधिकतम तापमान पिछले दिन की तुलना में 33डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25डिग्री सेल्सियस तक कम रहने का अनुमान है.

मौसम विभाग की रिपोर्ट बताती है कि इस सप्ताह हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी.सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34.6डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 25.4डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इस बीच, सोनिया विहार (सुबह 9 बजे) में 132 के समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के साथ राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता ‘मध्यम‘ श्रेणी में बनी रही.