ज्ञानवापी विवादः राष्ट्रीय मुस्लिम महासंघ के अध्यक्ष से मारपीट की कोशिश, जानलेवा धमकी, तीन पर केस दर्ज

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 04-06-2022
फरहत अली खां
फरहत अली खां

 

वाराणसी. राष्ट्रीय मुस्लिम महासंघ के अध्यक्ष फरहत अली खां के ज्ञानवापीकेस से नाराज कुछ लोगों ने मारपीट की कोशिश की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. 

कोतवाली क्षेत्र के बाजोड़ी टोला निवासी फरहत अली खां ने पुलिस को बताया किवे 23 मई को निजी कार्य से कचहरी गए हुए थे. वहां उनका सामना तीन लोगों से हुआ. उन्होंने अचानक हमला करते हुए गालियां दीं और मारपीट की कोशिश की. लोगों ने जब देखा, तो उन्होंने बीच-बचाव करवाया. बाद में तीनों लोग जान से मारने की धमकी देकर चले गए.

फरहत अली खां ने बताया कि उन्होंने पिछले दिनों ज्ञानवापी विवाद पर कहा थाकि यदि ज्ञानवापी परिसर में मंदिर के साक्ष्य मिले हैं, तो मुसलमानों को भाईचारा के लिए उसे हिंदुओं को सौंप देना चाहिए. मीडिया में दिए गएइन बयानों से हमलावर खफा थे और इसीलिए उनसे मारपीट की कोशिश की गई. 

सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी लव सिरोही ने बताया कि शिकायत की तहरीर मिलने पर जांच की गई और मोहल्ला घेर मियां खां निवासी दाउद हसन उर्फ सुहेल खां और मुहल्ला दुकान सोना बिन्ना निवासी जुनैद हसन खां समेत तीन के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है.