दिल्ली में चार महीने का रिकार्ड टूटा, मप्र में हालात पूर्णबंदी की तरफ, मुंबई का बुरा हाल, गुजरात में मामले बढ़े

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 07-04-2021
देश में कोरोना लगातार बढ़ रहा है
देश में कोरोना लगातार बढ़ रहा है

 

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश में कोरोना की स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है, सरकार से लेकर कई जिलों का प्रशासन चिंतित है. अस्पतालों में मरीजों को सुविधाएं आसानी से नहीं मिल पा रही हैं. राज्य के 12 जिलों में रविवार की पूर्णबंदी को यथावत रखा गया है तो कई अन्य जिलों में भी पूर्णबंदी की तैयारी है. महाराष्ट्र के हालात बदतर बने हुए हैं. अकेले मुंबई में कोरोना संक्रमण के 10428 नए मामले आए हैं. दिल्ली में 24 नवंबर के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा 5506 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. गुजरात में पिछले 24 घंटों में नए कोरोना मामलों की संख्या 3575 दर्ज की गई है. लखनऊ में 1333 नए मरीज मिले हैं और 6 की मौत हुई है.

दिल्ली में 24 नवंबर के बाद एक दिन में कोरोना संक्रमण के 5506 नए मामले दर्ज किए गए हैं. 24 नवंबर को 1 दिन में 6224 नए मामले रिपोर्ट हुए थे. सोमवार को भी 5100 नए  मामले सामने आए थे. पिछले 24 घंटे में 20 मरीजों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में रिकवरी रेट घटकर 95.57 प्रतिशत हो गया है, एक्टिव मरीज 2.81 प्रतिशत, डेथ रेट 1.61 प्रतिशत और पॉजिटिविटी रेट 4.93 प्रतिशत हो गया है. पिछले 24 घंटों में 2 हजार 340 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. इसके साथ ही अब तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 6 लाख 56 हजार 617 हो गई है. 

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने ज्यादा जांच करने के आदेश जारी किए थे. बुधवार को 90 हजार 201 लोगों की कोरोना जांच की गई, इसमें से 5506 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. अब तक 1 करोड़ 51 लाख 65 हजार 413 कुल टेस्ट हो चुके हैं. जिसमें टेस्ट की संख्या 52 हजार 477 और एंटीजन की 37 हजरा 724 है.

महाराष्ट्र में 60 हजार नए मामले

देश में महाराष्ट्र सर्वाधिक प्रभावित है.  महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रात के करीब 9 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 59 हजार 907 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जो किसी एक दिन में राज्य में सर्वाधिक संख्या है. पिछले 24 घंटे में 322 मरीजों की मौत हुई है.

केवल मुंबई में पिछले 24 घंटे में 10,428 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 23 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में अब तक 31 लाख 73 हजार 261 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 56 हजार 652 मरीजों की मौत हुई है.

गुजरात में नए केस 3575

गुजरात में पिछले 24 घंटों में नए कोरोना मामलों की संख्या 3575 दर्ज हुई है. अहमदाबाद में 823, सूरत में 819, वडोदरा में 457, राजकोट में 490 नए मामले आए हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 3,28,453 तक पहुंच गई है. गुजरात में कुल सक्रिय मामले 18,684 हो गए हैं और पिछले 24 घंटों में 22 लोगों की मौत हुई है. कुल मृत्यु का आंकड़ा 4620 पर पहुंच गया है.

मप्र में पूर्णबंदी की आहट

मप्र के कई जिलों में तो सप्ताह में दो दिन की पूर्णबंदी हो सकती है. राज्य में एक दिन में मरीजों की संख्या चार हजार को पार कर गई है. सबसे बुरे हाल इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर व उज्जैन के हैं. राज्य में 12 जिले ऐसे हैं, जहां हर रविवार को पूर्णबंदी रहेगी. इसके साथ ही सरकार ने यह भी फैसला लिया है कि जहां ज्यादा जरुरत है वहां एक दिन नहीं दो दिन की पूर्णबंदी की जा सकती है.

एक तरफ जहां सरकार कोरोना से निपटने के इंतजाम बेहतर होने का दावा कर रही है, वहीं विपक्षी दल सरकार पर सवाल उठा रहे हैं. राज्य सरकार द्वारा जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों में जागृति लाने के मकसद से 24 घंटे का स्वास्थ्य आग्रह किया.

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के संबंध में जन-जागृति के लिए आरंभ किए गए ‘स्वास्थ्य आग्रह’अभियान को मिले जन-समर्थन से मैं अभिभूत हूं. यह युद्ध समाज के सहयोग के बिना नहीं लड़ा जा सकता. राज्य शासन हरसंभव व्यवस्थाएं कर रहा है, पर समाज का सहयोग आवश्यक है.

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन अंतिम उपाय है. देश-दुनिया सहित मध्यप्रदेश में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. राज्य सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है, नियंत्रण के हरसंभव प्रयास जारी है. आवश्यकता होने पर स्थिति पर नियंत्रण के लिए अंतिम विकल्प के रूप में लॉकडाउन लगाने या बढ़ाने के संबंध में विचार किया जाएगा.

बिहार में कोरोना के 1,527 नए मरीज

बिहार में कोविड-19 मरोजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. राज्य में बुधवार को इस साल एक दिन में सबसे अधिक 1,527 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. पटना में पिछले 24 घंटे के दौरान 522 नए मरीज सामने आए हैं. संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि होने के कारण रिकवरी रेट में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि राज्य में 1,527 नए मरीज सामने आए हैं, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,71,919 पहुंच गई है. कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 553 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं. अब तक 2,64,402 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होकर वापस अपने घर जा चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 97.24 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 85,050 नमूनों की जांच की गई है.

दूसरी लहर में बच्चे, युवा और गर्भवती महिलाएं खतरे में

दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुरश कुमार ने बताया है कि इस बार कोरोना बुजुर्गों से ज्यादा बच्चों, युवाओं और गर्भवती महिलाओं को ज्यादा शिकार बना रहा है. डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि पहले 60 साल से ज्यादा उम्र वाले बुजुर्ग लोग कोरोना की चपेट में ज्यादा आ रहे थे, लेकिन इस बार युवा, बच्चे, गर्भवती महिलाएं हैं, जो चिंता का विषय हैं. उन्होंने बताया कि ताजा हालात के मद्देनजर अस्पताल में बेड्स बढ़ाए जा रहे हैं.