अस्पताल में आगः अमित शाह बोले 10 मृतकों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 06-11-2021
अस्पताल में आगः अमित शाह बोले 10 मृतकों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा
अस्पताल में आगः अमित शाह बोले 10 मृतकों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा

 

नई दिल्ली. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को महाराष्ट्र के अहमदनगर के सिविल अस्पताल में आग लगने की घटना में 10 मरीजों की मौत पर दुख व्यक्त किया. शाह ने एक ट्वीट संदेश में कहा, ‘महाराष्ट्र के अहमदनगर के सिविल अस्पताल में हुए दर्दनाक हादसे से बहुत दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’

घटना की पुष्टि करते हुए जिला कलेक्टर राजेंद्र भोसले ने बताया कि महाराष्ट्र के अहमदनगर अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में शनिवार को आग लगने से 10 मरीजों की मौत हो गई.

उनके अनुसार, जब सुबह करीब 11 बजे आग लगी तब गहन चिकित्सा इकाई में 17 कोविड-19 मरीज थे और इसके बाद आग कथित तौर पर अन्य वार्डो में फैलने लगी. सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बचाव अभियान की निगरानी की.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आग की घटना में छह मरीज गंभीर रूप से झुलस गए हैं. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, जबकि आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. आग बुझा दी गई है.

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक ने कहा कि दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मंत्री ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा करेंगे.

मलिक ने कहा, ‘अहमदनगर के सरकारी अस्पताल की आईसीयू यूनिट में आग लग गई, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. हम जांच करेंगे कि अस्पताल का फायर ऑडिट किया गया था या नहीं. दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सीएम मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद देंगे.’