पुलवामा में आतंकी फंडिंग पर शिकंजा, मुबाशिर अहमद की संपत्ति ज़ब्त

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 22-11-2025
Crackdown on terror funding in Pulwama, Mubashir Ahmed's property seized
Crackdown on terror funding in Pulwama, Mubashir Ahmed's property seized

 

पुलवामा

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। शनिवार को पुलिस ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से संचालित हो रहे आतंकी नेटवर्क से जुड़े एक गुर्गे की संपत्ति को कुर्क कर लिया। अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई दक्षिण कश्मीर के त्राल इलाके के सैयदाबाद पस्तूना क्षेत्र में की गई।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिस संपत्ति को कुर्क किया गया है, वह मुबाशिर अहमद नाम के व्यक्ति की है, जो जम्मू-कश्मीर नेशनल ऑपरेटिंग (JKNOP) नामक आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ है। यह संगठन पीओके से संचालित होता है और घाटी में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने में संलिप्त माना जाता है। मुबाशिर अहमद मूल रूप से त्राल के सैयदाबाद पस्तूना का निवासी है और लंबे समय से आतंकी तत्वों की मदद करने का आरोप उस पर है।

अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान यह सामने आया कि संदिग्ध आतंकी समर्थक की यह संपत्ति अवैध गतिविधियों से जुड़ी थी। इसी आधार पर इसे कुर्क करने की कार्रवाई की गई। पुलिस का कहना है कि इस कदम का उद्देश्य आतंकियों और उनके समर्थकों पर आर्थिक चोट पहुँचाना है, ताकि घाटी में आतंकवाद को जड़ से समाप्त किया जा सके।