कोरोनाः सोशल मीडिया पर गलत साबित हो रहीं मदद की पोस्टें

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  AVT | Date 03-05-2021
सोशल मीडिया
सोशल मीडिया

 

अब्दुल हई खान / नई दिल्ली

कोरोना के भयानक दौर में भी लोग सोशल मीडिया के जरिए जरूरतमंदों और गम के मारों को धोखा देने से बाज नहीं आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर इस तरह की बहुत सी पोस्ट आ रही हैं कि गैस की जरूरत के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें. इसी के साथ नाम और पता भी दिया जाता है, लेकिन इस नोटिफिकेशन को पढ़ने वाला जब फोन करता है, तो उसको जवाब देने वाला कोई नहीं मिलता. ऐसी ज्यादातर शिकायतें आपको सोशल मीडिया पर ही मिल जाएंगी. इससे तीमारदारों का कीमती वक्त खराब होता है.

कई बार सोशल मीडिया पर यह भी पढ़ने को मिलता है कि कोरोना के संबंध में डॉक्टरों से मुफ्त सलाह हासिल करें, लेकिन इनमें से भी ज्यादातर नंबर ऐसे होते हैं कि उन पर कोई जवाब नहीं मिलता.

बहरहाल, ऐसी पोस्टों से खबरदार रहने की जरूरत है. हां, इतना जरूरी है कि आपको डर है कि आपको भी किसी चीज की जरूरत पड़ सकती है, तो ऐसी जगहों से आप पहले ही संपर्क बनाकर रखें. ताकि जरूरत पर आपको असफलता का सामना न करना पड़े.

इसका भी ध्यान रखेें कि देसी दवाएं भी किसी जानकार के मशविरे के बिना न लें. इसमें कोई शक नहीं कि आज के वक्त सोशल मीडिया से मजबूत कोई मीडिया नहीं है, लेकिन आप सच्चाई की कसौटी पर परखे बगैर किसी पोस्ट पर आंख बंद करके भरोसा करेंगे, तो आपको धोखा भी मिल सकता है.