देश में कोरोना 10 जिलों में सर्वाधिक, महाराष्ट्र खतरनाक, दिल्ली में केस 5 हजार के पार, गुजरात में भी कोरोना बढ़ा

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 06-04-2021
महाराष्ट्र के बाद दिल्ली, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में बढ़े कोरोना केस
महाराष्ट्र के बाद दिल्ली, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में बढ़े कोरोना केस

 

नई दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 जिलों में से सात महाराष्ट्र में और एक-एक कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और दिल्ली में हैं. देश में कुल सक्रिय कोविड मामलों में से 58 प्रतिशत महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं. मंत्रालय के अनुसार, देश में कुल मौतों में से 34 प्रतिशत मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं. दिल्ली में कोरोना के मामले हुए 5 हजार के पार चले गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सार्वजनिक स्वास्थ्य टीमों को महाराष्ट्र के 30 जिलों, छत्तीसगढ़ के 11 जिलों और पंजाब के नौ जिलों में राज्य के स्वास्थ्य विभागों और स्थानीय अधिकारियों को कोविड-19 निगरानी और नियंत्रण उपायों में सहायता के लिए भेजा जाएगा.

दिल्ली में 27 नवंबर के बाद सर्वाधिक मामले

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस अब पैर पसारने लगा है. दिल्ली में मंगलवार को पिछले 24 घंटे के दौरान 5100 नए मामले रिकार्ड हुए हैं और कुल केस की संख्या 6,85,062 हो गई है. साथ ही 17 और मरीजों की मौत हुई है.

इससे पहले दिल्ली में 27 नवंबर को 5482 मामले दर्ज हुए थे. 27 नवंबर के बाद पहली बार एक दिन में 5000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं.

दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 17,332 हो गई है. दिल्ली में संक्रमण दर 5 प्रतिशत के नीचे आ गई है.

रिकवरी रेट 95.84 फीसदी, एक्टिव मरीज 2.52 प्रतिशत, डेथ रेट 1.62 फीसदी और पॉजिटिविटी रेट 4.93 फीसदी पर आ गया है.

गुजरात में कोरोना विस्फोट

गुजरात में भी कोरोना का हुआ विस्फोट हुआ है. गुजरात में पिछले 24 घंटों में नए कोरोना मामलों की संख्या 3280 हो गई है.

सीएम विजय रूपाणी के परिवार के पांच सदस्य कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं. सीएम के भाई ललित रूपाणी अहमदाबाद में और राजकोट में सीएम के भतीजे अनिमेश रूपाणी होम आइसोलेट हो गए हैं.

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने स्थिति की जानकारी ली है. उन्होंने मुख्यमंत्री रूपाणी और उप मुख्यमंत्री पटेल के साथ की बात की है. शाह ने राज्य में कोरोना के बढ़ते केस को लेकर जताई चिंता है. उन्होंने बेकाबू कोरोना को काबू में लेने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

गुजरात के अहमदाबाद में 817, सूरत में 811, वडोदरा में 342, राजकोट में 375 कोरोना केस मिले हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 3,24,878 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 17 लोगों की मौत हुई है. गुजरात में कुल सक्रिय मामले 17,348 के आंकड़े पर पहुंच गए हैं.

सभी टैस्ट बढ़ाएं

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, “सभी राज्य सरकारों को आरटी-पीसीआर परीक्षणों का प्रतिशत बढ़ाने का सुझाव दिया गया है. पिछले कुछ हफ्तों से महाराष्ट्र में ऐसे परीक्षणों में कमी आई है. पिछले सप्ताह महाराष्ट्र में कुल परीक्षणों का केवल 60 प्रतिशत ही आरटी विधि के माध्यम से किया गया. हमने सुझाव दिया है कि राज्यों को इसे 70 प्रतिशत या उससे ऊपर ले जाना होगा.”

भूषण ने आरटी-पीसीआर परीक्षण की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि केंद्र ने पहले ही सभी राज्यों को आरटी-पीसीआर परीक्षणों की संख्या 70 प्रतिशत तक बढ़ाने का सुझाव दिया है.

छत्तीसगढ़ आंकड़े चिंतनीय

छत्तीसगढ़ के बारे में बोलते हुए भूषण ने कहा कि एक छोटा राज्य होने के बावजूद यहां कुल कोविड-19 मामलों का छह प्रतिशत और कुल मौतों का लगभग 3 प्रतिशत आंकड़ा दर्ज हुआ, जो चिंता का कारण है. संक्रमण की दूसरी लहर में छत्तीसगढ़ की समग्र स्थिति बिगड़ गई है.

बहु-अनुशासनात्मक सार्वजनिक स्वास्थ्य टीमें गठित

उन्होंने कहा कि सरकार ने कोविड-19 मामलों में हालिया वृद्धि के मद्देनजर महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और पंजाब में 50 उच्च-स्तरीय बहु-अनुशासनात्मक सार्वजनिक स्वास्थ्य टीमों का गठन किया है और उन्हें 50 जिलों में तैनात किया है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और पंजाब के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. उच्च-स्तरीय टीम तीन राज्यों के लिए नोडल अधिकारियों के साथ रिपोर्ट और समन्वय करेगी.