जी-23 नेता गुलाम नबी, हुड्डा, बब्बर पर कांग्रेस ने जताया भरोसा, बने स्टार प्रचारक, सिब्बल दरकिनार

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 24-01-2022
गुलाम नबी आजाद
गुलाम नबी आजाद

 

नई दिल्ली. कांग्रेस ने सोमवार को उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की और जिन जी-23 समूह के नेताओं को सूची में जगह मिली है, उनमें जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद भी शामिल हैं. जी-23 की सूची में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा और राज्य कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राज बब्बर शामिल हैं. लेकिन राज्य से सांसद कपिल सिब्बल को महत्व नहीं दिया गया है. आजाद और सिब्बल ऐसे नेता थे जिन्होंने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ आवाज उठाई और चुनाव की मांग की, जो अब सदस्यता अभियान के साथ चल रही प्रक्रिया है.


इस सूची में सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी हैं.

 

हार्दिक पटेल और कन्हैया कुमार को सचिन पायलट और दीपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ जगह मिली है.

 

मुख्यमंत्रियों भूपेश बघेल और अशोक गहलोत के साथ सूची में जगह पाने वाली युवा महिला नेताओं में वर्षा गायकवाड़, सुप्रिया श्रीनाते और प्रणीति शिंदे भी शामिल हैं.

 

कांग्रेस ने घोषित 166 उम्मीदवारों में से 66 महिलाओं को नामित किया है, जो प्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी महासचिव और यूपी प्रभारी द्वारा किए गए वादे के 40 प्रतिशत से थोड़ा अधिक है.

 

पिछले हफ्ते पार्टी ने 125 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी, जिनमें 50 महिलाएं हैं, जो 40 फीसदी उम्मीदवार हैं.

 

महिलाओं को विविध पृष्ठभूमि से चुना गया है. इनमें उन्नाव रेप पीड़िता की मां भी शामिल है.