कोरोना के सर से क्रिसमस हुआ फीका, श्रद्धालु हुए मायूस, चर्च के बाहर से करने पड़े दर्शन

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 25-12-2021
कोरोना के सर से क्रिसमस हुआ फीका, श्रद्धालु हुए मायूस, चर्च के बाहर से करने पड़े दर्शन
कोरोना के सर से क्रिसमस हुआ फीका, श्रद्धालु हुए मायूस, चर्च के बाहर से करने पड़े दर्शन

 

नई दिल्ली.  देश भर में क्रिसमस का त्यौहार मनाया जा रहा है वहीं दिल्ली में नए वेरिएंट ओमिक्रॉन समेत कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने के चलते श्रद्धालुओं को पाबंदियों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली के पवित्र महागिरजाघर के बाहर सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लगनी शुरू हो गई, लेकिन इजाजत न मिलने का कारण कइयों को मायूस होना पड़ रहा है.

चर्च में इजाजत न मिलने के बाद कई श्रद्धालु बाहर से ही दर्शन कर वापस जा रहे हैं, नाराजगी भी व्यक्त कर रहे हैं. रामबीर सिंह सुबह चर्च दर्शन करने पहुंचे. उन्होंने बताया कि, हम लोग सुबह दर्शन करने आये लेकिन यहां अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है. हमें नहीं पता था कि रजिस्ट्रेशन हो रहा है. हम हर रविवार यहां दर्शन करने आते हैं लेकिन आज स्पेशल दिन होने के चलते नहीं जा पा रहे.

दरअसल चर्च में दर्शन करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा, उनमें भी सिर्फ 200 लोगों को ही इजाजत थी, जिन लोगों को इजाजत मिली है सिर्फ वही अंदर चर्च जा पाएंगे. हालांकि श्रद्धालुओं को सिर्फ एक घण्टे ही अंदर रहने की इजाजत है.

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने गुरुवार को आदेश जारी कर कहा कि, क्रिसमस वाले दिन चर्च प्रार्थना के लिए खुले रहेंगे. इसके साथ ही दिल्ली में मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च को बंद करने का कोई आदेश जारी नहीं हुआ है.

क्रिसमस के मौके पर गिरजाघर श्रद्धालुओं के लिए खुले रहेंगे, बशर्ते धार्मिक स्थलों को कोविड नियमों का पालन करना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि वहां भीड़ एकत्रित न हो. इससे पहले आदेश के मुताबिक क्रिसमस और नए साल के जश्न पर पाबंदी लगा दी गई थी.