रेस्टोरेंट से बिरयानी खाने के बाद बच्चे की मौत

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 20-08-2022
रेस्टोरेंट से बिरयानी खाने के  बाद बच्चे की मौत
रेस्टोरेंट से बिरयानी खाने के बाद बच्चे की मौत

 

आवाज द वॉयस /हैदराबाद
 
लकड़िकापुल स्थित एक रेस्तरां से बिरयानी खाने के कुछ घंटे बाद एक किशोर की मौत हो गई. उनके पिता और बहन जिनकी तबीयत भी ठीक नहीं है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
 
हालांकि घटना एक हफ्ते पहले की है, लेकिन बीती रात सुर्खियों में आई.सैफाबाद थाने के एसएचओ सत्तैया ने मामले में कहा कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए बिरयानी का नमूना भेजा गया है.
 
उन्होंने कहा कि संदिग्ध मौत का मामला दर्ज किया गया है, हालांकि नमूने की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.मामले की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि खैरताबाद का रहने वाला परिवार लकड़िकापुल के एक रेस्टोरेंट में रुका और सूरीपेट से लौटते समय बिरयानी खरीदी. घर पहुंचने के बाद, चार लोगों का परिवार - एक आदमी, उसकी पत्नी, बेटा और बेटी - ने खाना खाया और सोने चले गए.
 
अगली सुबह जब दोपहर तक कोई नहीं उठा तो उनके पड़ोसी ने दरवाजा खटखटाया. दस्तक के बाद महिला की नींद खुली. जल्द ही, उसका पति और बेटी भी जाग गए.
 
हालांकि उनके बेटे ने कोई जवाब नहीं दिया. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों का आरोप है कि रात को सोने से पहले उन्होंने रेस्टोरेंट से खरीदी हुई बिरयानी खाई थी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मौत का कारण फूड पॉइजनिंग है.