हैदराबादः हिंदू व्यापारियों के बहिष्कार की अपील, अब्बासी के खिलाफ केस दर्ज

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 13-04-2022
एमए कवी अब्बासी
एमए कवी अब्बासी

 

हैदराबाद. मुस्लिम समुदाय से हिंदुओं के व्यापार का बहिष्कार करने का आह्वान करने वाले एआईएमआईएम-इंकलाब के एमए कवी अब्बासी के खिलाफ हैदराबाद सिटी पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

उनकी अपील कर्नाटक राज्य में सांप्रदायिक अशांति की प्रतिक्रिया है, जहां हिंदुत्व समूहों ने मुस्लिम व्यवसायों के बहिष्कार का आह्वान किया है.

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘मैं आपसे केवल मुस्लिम दुकानों से खरीदारी करने का आग्रह करता हूं. चूंकि वे हमारा बहिष्कार कर रहे हैं, हमें भी ऐसा ही करना चाहिए. किसी वस्तु की कीमत भले ही एक रुपये ही क्यों न हो, उसे किसी मुसलमान से खरीद लेना. वे आपके पैसे का इस्तेमाल आपके समुदाय के खिलाफ कर रहे हैं और एक शक्तिशाली ताकत बन रहे हैं. यह अपील आपकी सुरक्षा के लिए है.’’

उन्होंने शिक्षित मुसलमानों से मंदिरों में लाउडस्पीकरों, भजनों और घंटियों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने को भी कहा. सभी थानों में याचिका दायर करें कि ये आवाजें परेशान कर रही हैं. इससे नींद की गुणवत्ता खराब हो सकती है.