बांदीपोरा मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकी ढेर

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 26-09-2021
विजय कुमार
विजय कुमार

 

श्रीनगर. बांदीपोरा मुठभेड़ में रविवार को संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े दो आतंकियों को निष्प्रभावी कर दिया गया.

कश्मीर पुलिस के महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने यह जानकारी दी.

आईजीपी ने कहा कि दो निष्प्रभावी आतंकवादियों की पहचान आजाद और आबिद के रूप में की गई है. कुमार ने बताया, “आजादे पिछली जुलाई में भाजपा नेता वसीम बारी, उनके पिता और भाई की हत्या में शामिल था. वह स्थानीय रूप से प्रशिक्षित आतंकवादी है, जबकि आबिद पाकिस्तान से प्रशिक्षित आतंकवादी है.”

उन्होंने कहा, “कल हमें आतंकवादियों के ठिकाने के बारे में इनपुट मिला था. फिर हमने इलाके को घेर लिया और उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया. बाद में मुठभेड़ में, हमने आतंकवादियों को मार गिराया. ये आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के सदस्य हैं.”

उन्होंने कहा कि मुठभेड़ खत्म हो गई है और इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है.

इससे पहले, कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है.

बांदीपोरा जिले के वाटनीरा इलाके में रविवार सुबह करीब आठ बजे सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.