कोरोना के चलते आजम खान आईसीयू में शिफ्ट, हालत गंभीर

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 10-05-2021
कोरोना के चलते मेदांता में भर्ती आजम खान और उनके बेटे की स्थिति यथावत
कोरोना के चलते मेदांता में भर्ती आजम खान और उनके बेटे की स्थिति यथावत

 

अपडेटः

समय 19.00, 10 मई 2021

सपा नेता और सांसद आजम खान का लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है. अब उनकी हालत बिगड़ गई है और उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है.

उन्हें सांस लेने में ज्यादा तकलीफ हो रही है और उन्हें डॉक्टर्स दस लीटर के प्रैशर पर ऑक्सीजन दे रहे हैं.

उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भी इसी अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई.

 

 
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला खान के कोरोना की चपेट में आने के बाद सीतापुर जेल से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट करने के बाद भी स्थिति यथावत बनी हुई है.
 
उन्हें कोरोना के चलते अधिक दिक्कत आने के कारण जेल से मेदांता में रविवार को स्थानांतरित किया गया. पिता-पुत्र को 30 अप्रैल को जांच के बाद कोरोना की चपेट में आने का पता चला.
 
सूत्रों के अनुसार, आजम खान की तबीयत रविवार को अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अपने बेटे के साथ एंबुलेंस द्वारा लखनऊ भेजा गया. आजम खान पिछले साल फरवरी से सीतापुर जेल में हैं, उनके खिलाफ सौ से अधिक मामले दर्ज हैं. उनके बेटे अब्दुल्ला पर भी कई मामलों में सीतापुर जेल में बंद हैं. पत्नी भी जेल में थी, जिन्हें हाल में जमानत मिली है.