अररियाः डीएम इनायत खान मंदिर में किया शिवलिंग का जलाभिषेक

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 16-05-2022
अररियाः डीएम इनायत खान मंदिर में किया शिवलिंग का जलाभिषेक
अररियाः डीएम इनायत खान मंदिर में किया शिवलिंग का जलाभिषेक

 

राकेश चौरासिया / नई दिल्ली-अररिया

17वीं सदी के कवि मिर्जा सौदा ने एक बार कहा था, ‘जुज संग क्या है दैर ओ हरम में जो सर झुके, सजदा किया है तुझको मैं पहचान हर कहीं.’ ये चंद लाइनें सामाजिक समरसता, धर्म और जाति के बीच की दीवार को सिर्फ शब्दों से गिरा देती हैं. इसी तरह अररिया के डीएम इनायत खान ने भी गंगा-जमुनी तहजीब की हृदयस्पर्शी तस्वीर पेश की है. यह मिसाल हिंदू-मुस्लिम भाईचारे पर तब से अब तलक का दस्तखत है. डीएम इनायत खान ने न सिर्फ एक मंदिर में अकीदा पेषी किया, बल्कि वहां शिवलिंगम पर जल भी चढ़ाया.

फोर्बक्यू की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डीएम इनायत खान वो हैं, जिनके कामों और फलसफे की पीएम नरेंद्र मोदी भी तारीफ कर चुके हैं. मोदी ने 113 जिलों में चल रही आकांक्षा योजना के तहत बेहतर काम के लिए उनकी  कार्यशैली को सराहा है. इनायत खान ने जब से अररिया के डीएम का पदभार संभाला. वे लगातार अपने कामों से लोगों का दिल जीत रही हैं. उन्होंने जाति और धर्म की दीवार को गिरा दी है. 

शनिवार को डीएम इनायत खान कुर्साकांता स्थित सुंदरनाथधाम मंदिर पहुंची. सुन्दरनाथ मंदिर इस क्षेत्र का सबसे पुराना और विख्यात शिव मंदिर है. यहां उपनयन, शादी, मुंडन सहित अन्य संस्कार के लिए नेपाल तक से लोग पहुंचते हैं. यहां उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में स्थापित शिवलिंगम पर पूजा-अर्चना की और जलाभिषेक किया. इसी क्रम में उन्होंने मंदिर के महंत सिंघेश्वर गिरि से भी मंदिर के विकास कार्य व उसकी समस्याओं की जानकारी ली. उन्होंने महंत को समस्याओं के समाधान के साथ सौंदर्यीकरण के लिए सकारात्मक प्रयास करने का आश्वासन दिया.

सबको जोड़ें विकास से

डीएम इनायत खान ने शनिवार को कुर्साकांता और सिकटी प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने सबसे पहले सिकटी प्रखंड अंतर्गत कौआकोह पंचायत के पड़रिया स्थित बकरा नदी का जायजा लिया. उन्होंने मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और अधिकारियों से बाढ़ के दौरान बन रहे कटाव, पुराने व नए पुलों की जानकारी भी ली. साथ ही उन्होंने सिकटी प्रखंड में नूना नदी परिवर्तन स्थल पर निर्माणाधीन तटबंध एवं बांध का भी जायजा लिया. जिलाधिकारी ने कहा कि तटबंध के समुचित निर्माण के लिए जल निकासी विभाग को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. डीएम इनायत खान ने सालगुड़ी कचना बाढ़ से हुई तबाही का भी जायजा लिया.

डीएम हैं तो आप जैसे

क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने ऐतिहासिक मंदिर सुंदरनाथ धाम सुंदरी में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. इसके बाद उन्होंने मधुबनी में भारत-नेपाल खुली सीमा का निरीक्षण किया. उन्होंने गड़ैया व कुआडी होते हुए प्रखंड मुख्यालय स्थित माछी हाट का जायजा लिया, जहां उन्होंने मनरेगा पीओ से माची हाट की जानकारी ली. निरीक्षण के बाद संबंधित प्रखंड कार्यालय स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी के कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से धरातल पर उतारने के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस दौरान लोगों ने कहा कि वाकई... डीएम हैं तो ऐसे.