वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-21 क्षतिग्रस्त, पायलट लापता

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 21-05-2021
वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-21 क्षतिग्रस्त, पायलट लापता
वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-21 क्षतिग्रस्त, पायलट लापता

 

अवाज द वाॅयस नई दिल्ली

वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-21 पंजाब के मोगा में  दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में सवार पायलट लापता हैं. वायु सेना ने दुर्घटना को लेकर कहा है,‘ यह बड़ा नुक्सान है.‘समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग -21 ने गुरुवार आधी रात को राजस्थान सेे उड़ान भरा था.मगर पंजाब के मोगा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
 
भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के समय विमान नियमित प्रशिक्षण के लिए उड़ान भर रहा था.बताते हैं कि दुर्घटना के बाद विमान के पायलट को देखा गया था. मगर हादसे के बाद से उनका पता नहीं चल रहा है. दूसरी तरफ दुर्घटना के बाद विमान धूं-धूं कर जल उठा.
 
इस घटना पर भारतीय वायु सेना ने अफसोस जाहिर किया है. इसकी ओर से कहा गया है,‘ यह भारतीय वायु सेना के लिए बड़ी क्षति है.‘