भारत में कोरोना वायरस के 4,417 नए मामले दर्ज, 23 मौतें

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 06-09-2022
भारत में कोरोना वायरस के 4,417 नए मामले दर्ज, 23 मौतें
भारत में कोरोना वायरस के 4,417 नए मामले दर्ज, 23 मौतें

 

नई दिल्ली.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में मंगलवार को बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 4,417 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले दिन सोमवार को सामने आए 5,910 मामलों की तुलना में कम है। बीते 24 घंटे में, कोरोना से 23 लोगों की मौत हुई.

जिससे कोविड से संबंधित राष्ट्रीय मृत्यु दर 5,28,030 हो गई. वहीं 6,032 मरीज महामारी से ठीक भी हुए. देशभर में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,38,86,496 हो गई. जिससे भारत का रिकवरी रेट 98.69 प्रतिशत हो गया.

इस बीच, डेली पॉजिटिविटी रेट मामूली रूप से घटकर 1.20 प्रतिशत हो गया, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.06 प्रतिशत है. देश भर में कुल 3,67,490 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 88.77 करोड़ से अधिक हो गई.