भारत में कोरोना वायरस के 6,317 नए मामले, ओमिक्रॉन के 213 केस

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 22-12-2021
भारत में कोरोना वायरस के 6,317 नए मामले, ओमिक्रॉन के 213 केस
भारत में कोरोना वायरस के 6,317 नए मामले, ओमिक्रॉन के 213 केस

 

नई दिल्ली. भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6,317 नए मामले सामने आए जबकि 318 लोगों की मौत हुई है. साथ ही ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या बढ़कर 213 हो गई है. ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को साझा किए. तो वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 318 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,78,325 हो गई है.

 
मंत्रालय ने कहा कि पूरे देश में ओमिक्रॉन संक्रमण की संख्या बढ़कर 213 हो गई है. हालांकि, कुल ओमिक्रॉन पॉजिटिव मामलों में से 90 लोगों को छुट्टी दे दी गई है. अब तक 15 राज्यों ने ओमिक्रॉन संक्रमण की सूचना दी है.
 
बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,906 मामलों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,42,01,966 हो गई है.
 
भारत में कोरोना के 78,190 सक्रिय मामले हैं, जो 575 दिनों में सबसे कम है.
 
बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के कुल 12,29,512 टेस्ट किए गए. भारत में अब तक 66.73 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं.
 
लोगों को वैक्सीन की 24 घंटे में 57,05,039 खुराक देने के साथ भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज बुधवार सुबह तक 138.96 करोड़ तक पहुंच गया है.
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार सुबह तक 17.73 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन खुराक अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं.