कुंभ 2021 : कोरोना की भयंकर लहर के बीच ‘हर की पौड़ी में शाही स्नान शुरू

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 12-04-2021
कुंभ 2021 : कोरोना की भयंकर लहर के बीच ‘हर की पौड़ी में शाही स्नान शुरू
कुंभ 2021 : कोरोना की भयंकर लहर के बीच ‘हर की पौड़ी में शाही स्नान शुरू

 

हरिद्वार (उत्तराखंड). देश में जब लगतारा कोरोना विस्फोट हो रहा है. एक जानकारी के अनुसार, पिछले चैबीस घंटे में रिकार्ड तोर्ड एक लाख 70 संक्रमित रोगी सामने आए हैं. ऐसे में सोमवार से उत्तराखंड में कुंभ मेला शुरू हो गया.
 
हालाकि, कहने को मेले में कोरोना गाइड लाइन का पालन कराया जा रहा है. उत्तराखंड के पुलिस  महानिरीक्षक (आईजी) संजय गुंज्याल मानते हैं कि दूसरे ‘शाही स्नान‘ के दौरान सामाजिक दूरी के मानदंडों को सुनिश्चित करना मुश्किल हो रहा है. 
 
हरिद्वारा में डुबकी लगाने वालों की अपार भीड़ जुटी है. उत्तराखंड के हरिद्वार के हर की पौड़ी स्थित गंगा नदी में श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं.उत्तराखंड पुलिस का कहना है कि लोगों से लगातार कोविड-19 के उचित मापदंडों का पालन करने की अपील की जा रही है. लेकिन भारी भीड़ के कारण, नियम तोड़ने वालों का चालान करना अव्यावहारिक  है.
 
घाटों पर सामाजिक दूरी सुनिश्चित करना बहुत मुश्किल हो रहा है. पुलिस का कहना कि सख्ती करने पर भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है. घाटों पर सामाजिक दूरी का नियम लागू करने में दुश्वारी आ रही है.
 
उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ में दूसरे ‘शाही स्नान‘ के अवसर पर सोमवार को भक्तों ने गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाई.
 
गुंज्याल ने कहा, ‘‘आम जनता को सुबह 7 बजे तक अनुमति दी गई. उसके बाद, यह क्षेत्र अखाड़ों के लिए आरक्षित हो गया है.पहला स्नान महाशिवरात्रि के अवसर पर 11 मार्च को आयोजित किया गया था, जबकि दूसरा आज और 14 अप्रैल को तीसरा शाही स्नान आयोजित किया जाएगा.
 
उधर, उत्तराखंड भी कोरोना की चपेट में आ गया है. चैबीस घंटे में कोविड-19 के 1,333 नए मामले दर्ज किए गए. रविवार तक सूबे में कुल कोरोना रोगियों की संख्या 1,08,812 थी. महाराष्ट्र में 63 हजार नए मामले आए हैं.