‘टीका उत्सव शुरू’, एम्स के निदेशक गुलेरिया बोले-कोरोना की दूसरी लहर अधिक खतरनाक

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 11-04-2021
‘टीकाकरण उत्सव शुरू’, एम्स के निदेशक गुलेरिया बोले-कोरोना की दूसरी लहर अधिक खतरनाक
‘टीकाकरण उत्सव शुरू’, एम्स के निदेशक गुलेरिया बोले-कोरोना की दूसरी लहर अधिक खतरनाक

 

आवाज द वायस / नई दिल्ली
 
देश में आज से ‘टीकाकरण उत्सव‘ शुरू हो गया. उधर, महाराष्ट्र और गुजरात में पूर्ण लाॅक डाउन की नौबत आ गई है. इस बीच एम्स के निदेशक डाॅ. रणवीर गुलेरिया ने चेतावनी दी है कि कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक होने के बावजूद लोग बेखौफ हो चुके हैं.
 
देश में टीकाकरण उत्सव 14 अप्रैल तक चलेगे. प्रधानमंत्री नेंद्र मोदी ने राज्य सरकारों से ज्योति बा फूले और बाबा भीम राव अंबेडकर की जयंति पर 11 से 14 अप्रैल तक देशभर में टीकाकरण उत्सव आयोजित करने की अपील की थी. इसके तहत सभी राज्यों को कोविड-19 वैक्सीन के हजारों अतिरिक्त डोज पहुंचा दिए गए हैं. आज टीका उत्सव का पहला दिन है.
 
उधर, लाॅक डाउन लगाने को लेकर शनिवार को महाराष्ट्र में हुई सर्वदलीय बैठक के बाद आज यह तय होना है कि यदि लाॅक डाउन लगेगा तो कितने दिनों के लिए ? इस बारे में मुख्य विपक्षी दल भाजपा का कहना है कि पूर्ण लाॅक डाउन से पहले व्यापारियों और गरीबों के लिए राहत पैकेज का ऐलान जरूरी है.
 
महाराष्ट्र के कई शहर में वीकेंड लाॅक डाउन शुरू हो चुका है. महाराष्ट्र के साथ दिल्ली में भी कोरोना के मामले तेजी से बढे हैं, जिसके मददेनजर सरकार ने कई तरह के कड़े प्रतिबंध लगाए हैं. पिछले चैबीस घंटे में मुंबई और दिल्ली में 9 हजार से उपर कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए.
 
गुजरात में भी लाॅक डाउन की स्थिति बनने लगी है, जिससे वहां प्रवासी मजदूरों के घर वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है. इस बीच एम्स के निदेशक डाॅ. रणवीर गुलेरिया ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर पहलेे से ज्यादा घातक है. पहले एक लाख मरीज पहुंचने तक देश को तैयारी का मौका मिल गया था, इस बार देखते ही देखते लाखों मामले सामने आ गए. उन्हांेने चिंता प्रकट करते हुए कहा कि मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, पर लोग लापरवाह हो गए हैं.