अदार पूनावाला ने अमेरिका राष्ट्रपति से लगाई गुहार, कहा कच्चे माल पर लगी रोक हटाएं, वैक्सीन उत्पादन बढ़ाने में मदद दें

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 16-04-2021
अदार पूनावाला (फोटोः सोशल मीडिया)
अदार पूनावाला (फोटोः सोशल मीडिया)

 

आवाज - द वॉयस/ नई दिल्ली

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआइआइ) के सीईओ अदार पूनावाला ने 16 अप्रैल को संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से अनुरोध किया कि वे अन्य देशों को कोविड टीका उत्पादन में मदद करने के लिए कच्चे माल के निर्यात पर प्रतिबंध हटाएं.

पूनावाला ने ट्वीट करते हुए कहा, “आदरणीय @POTUSअगर हम इस वायरस को हराने के लिए सच में एक हैं, तो अमेरिका से बाहर स्थित वैक्सीन उद्योग की तरफ से मैं आपसे विनम्र अनुरोध करना चाहता हूं किआप अमेरिका से कच्चे माल के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटा लें ताकि वैक्सीन उत्पादन बढ़ाया जा सके. आपके प्रशासन के पास इसका ब्योरा है.”

उनका ट्वीट सीरम इंस्टीट्यूट को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के उस कानूनी नोटिस के बाद आया, जो भारत में इस्तेमाल में लाए जा रहे कोविशील्ड वैक्सीन का उत्पादन कर रहा है.  

पूनावाला ने इससे पहले कहा था कि एसआइआइ को करीब 3,000 करोड़ रुपयों की जरूरत होगी ताकि वह कोविड 19 वैक्सीन की क्षमता को हासिल कर सके.

वैक्सीन निर्माता को उम्मीद है कि वह कोविशील्ड का उत्पादन जून के बाद से प्रति माह 11 करोड़ डोज तक बढ़ा पाएगा.

एसआइआइ ने पहले ही 10 करोड़ डोज भारत को दे दिया है और उसने करीब 6 करोड़ डोज दूसरे देशों को भी दिए हैं.