भारत में कोरोना के मामले फिर तेरह हजार पार

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 23-06-2022
भारत में कोरोना के मामले फिर तेरह हजार पार
भारत में कोरोना के मामले फिर तेरह हजार पार

 

आवाज - द वॉयस/ एजेंसी

भारत में गुरुवार को सामने आए पिछले 24 घंटों में 13,313 नए कोविड मामले दर्ज किए गए. यही आंकड़ा बुधवार को बीते 24 घंटे के दौरान 12,249 था. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी. इसी अवधि में कोरोना वायरस से 38 मौतें हुईं, जिसके चलते यह आंकड़ा बढ़कर 5,24,941 हो गया.

वही, पिछले 24 घंटों में महामारी से ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा 10,972 रहा, इससे यह संख्या बढ़कर 4,27,36,027 हो गई. नतीजतन, रिकवरी रेट 98.60 प्रतिशत रहा. इस बीच, डेली पॉजिटिविटी रेट थोड़ा कम होकर 2.03 प्रतिशत हो गया, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 2.81 प्रतिशत है.

इसी अवधि में, देश भर में कुल 6,56,410 टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 85.94 करोड़ से अधिक हो गई है.