वाट्सऐप को ऐसे बनाए सेफ, फोन खोने पर भी मिल जाएगा डेटा

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 21-02-2021
वाट्सऐप को ऐसे बनाए सेफ, फोन खोने पर भी मिल जाएगा डेटा
वाट्सऐप को ऐसे बनाए सेफ, फोन खोने पर भी मिल जाएगा डेटा

 

शाहनवाज आलम /नई दिल्‍ली 
फोन खोना या खराब होना अब आम बात है. फोन खोने पर वाट्सऐप मैसेज और ग्रुप को लेकर बड़ी चिंता रहती है. चिंता भी क्‍यों न हो, अब वाट्सऐप मैसेजिंग पर्सनल इंफो से लेकर बिजनेस से जुड़ी जानकारियां उसमें लोग रखते है. ऐसे में बड़ा सवाल ये होता है कि वाट्सऐप को सेफ कैसे बनाए, ताकि फोन खोने पर वाट्सऐप के डेटा लीक नहीं हो या मोबाइल खराब होने पर वाट्सऐप डेटा को दूसरे फोन में ऑटोमैटिक ट्रांसफर कैसे करें. इन्‍हीं सवालों का जवाब इस खबर में मिलेगी.
 
अगर किसी कारण आपका मोबाइल फोन खो गया है या चोरी हो गया है तो बिना देरी किए सबसे पहले अपना सिमकार्ड लॉक कराएं. ऐसा करने से कोई दूसरा आपके मोबाइल फोन से वाट्सऐप वेरिफाई नहीं करा पाएगा. नया सिम लेने के बाद वाट्सऐप डाउनलोड करें और ऐप एक्टिवेट करने के लिए अपने मोबाइल फोन से वेरिफाई करें.
 
वहीं, वाट्सऐप अकाउंट को सेफ रखने और दोबारा डेटा वापस पाने के लिए जरूरी है कि फोन में वाट्सऐप का बैकअप बनाए. वाट्सऐप की सेटिंग में जाकर चैट में जाए और चैट बैकअप के ऑप्‍शन को क्लिक कर उसे गूगल ड्राइव के साथ लिंक कर दें. लिंक करने पर यह पूछेंगे कितने दिनों में बैकअप लेना है, डेली, विकली या मंथली.
 
अपनी इच्‍छा अनुसार सेलेक्‍ट कर ऑटो बैकअप स्‍टोर रखे. जब चाहे इसे दूसरे फोन पर ट्रांसफर कर सकते है. फोन चोरी होने की सूरत में यह बड़े काम का ऑप्‍शन होता है. जब आप दोबारा नए फोन से अकाउंट एक्टिवेट करते हैं तो ये बैकअप आपके डेटा को रीस्टोर कर देता है.