रमजान में यह ऐप इबादत में बन सकते हैं मददगार

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 13-04-2021
रमजान  ऐप
रमजान ऐप

 

शाहनवाज आलम / गुरुग्राम

रमजान मुबारक का महीना 14 अप्रैल से शुरू हो गया . इस महीने में लोगों की ख्वाहिश अधिक से अधिक इबादत करने की होती है, लेकिन नौजवान पीढ़ी अपने काम में मशगूल होने के कारण इबादत का ख्याल समय पर नहीं आता है, तो कुछ लोग ऐसे इलाके में रहते है, जहां से मस्जिद काफी दूर है और उन्हें आजान की आवाज सुनाई नहीं देती है.

ऐसे लोगों की जिंदगी में इबादत की राह डिजिटल प्लेटफॉर्म से आसान हो सकती है. एंड्रॉयड और आईओएस पर कुछ ऐसे ऐप है, जो आपको रमजान के मुबारक महीने की फजीलत से लेकर आजान के वक्त, रमजान के लिए डाइट प्लान और दुआ सब कुछ एक टिप पर आपके मोबाइल पर उपलब्ध हो सकते है. आइए जानते है ऐसे ही कुछ मोबाइल ऐप के बारे में ...

1.    रमादान 2021: यह खास तौर पर रमजान के मद्देनजर डिजाइन किया गया है. यह जीपीएस के अनुसार काम करता है. इसमें इस्तेमाल की गई अलॉगरिदम की मदद से यह ऐप हर शहर के हिसाब से वहां की सहरी और इफ्तार का सटीक समय बता देता है. इसके अलावा नमाज पढ़ने के लिए पश्चिम दिशा की सटीक जानकारी देता है.

अगर आपको नमाज का वक्त नहीं मालूम है, तो प्रेयर टाइम एक्टिवेट करने के साथ ही यह आपको आपके शहर के अनुसार अजान का समय और नमाज के लिए माकूल वक्त दोनों बता देता है. यदि आप नमाज के समय से पहले अलर्ट लगाना चाहते है, तो यह भी इसमें सुविधा दी गई है. मसलन, असर का अजान का समय सवा पांच बजे है, तो आप पांच बजे अलर्ट लगा सकते हैं, ताकि अजान के वक्त तक अपना काम निपटा लें और अजान के बाद नमाज अदा कर सके.

 

2.    मुस्लिम प्रो: इस ऐप में रमजान में खास तौर पर जाने वाले वजीफे, तसबीह भी दी गई है. कुरआन को अल्लाह ने इसी रमजान मुबारक में अपने नबी के जरिये दुनिया में उतारा था. इस महीने में कुरआन पढ़ने की बड़ी फजीलत है. युवाओं को डिजिटल तरीके से कुरआन पढ़ने के लिए इस ऐप में तीस पारे मौजूद हैं. अरबी में पढ़ा जा सकता है. यदि आप इसका तर्जुमा किसी अन्य भाषा में पढ़ना चाहते हैं, तो दुनिया की दो दर्जन जुबानों में कुरआन का तर्जुमा इस ऐप में मौजूद है. पढ़ने के अलावा सुनने का भी ऑप्शन दिया गया है.

3.    रमादान लीगेसी: इस ऐप में नमाज, दुआ और तसबीह के अलावा ट्रैकर की सुविधा है. आपने कितने रोजे रखे और कितने वक्त की नमाज अदा की. इसे इस ऐप की मदद से ट्रैक किया जा सकता है. यह मुसलमानों को रोजा रखने और इबादत करने के लिए प्रेरित करता है.

इसके साथ हर दिन कुरआनी आयत भी नोटिफाई करता है, जिससे आपको अलग-अलग कुरआन के हिस्से का इल्म होता रहेगा. सोशल मीडिया के प्रति युवाओं के अटेंशन को देखते हुए सोशल मीडिया एलीमेंट भी दिया गया है. जिसे अपने सीधे अपने फेसबुक, ट्वीटर या दूसरे प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर सकते हैं.

 

4.    इंस्टादीन लाइट: इस महीने में नमाज, रोजा रखने के साथ कुरआन की इबादत को अफजल माना गया है. इसमें दीन-इस्लाम की बातें समझाई जाती हैं. हदीस के जरिये रमजान की अहमियत समझाई जाती है. इसमें कुरआन की विभिन्न आयतें पूरे रेफ्रेरेंस के साथ यूजर को नोटिफाई किया जाता है. यह विजुअल कंटेंट के रूप में होता है, जिसे सोशल मीडिया पर भी शेअर किया जा सकता है.

इसके अलावा कई और ऐप है, जैसे मुस्लिम कैलेंडर, सलह टाइम, अथान, मुस्लिम पॉकेट आदि जिसमें रमजान से संबंधित उपयुक्त जानकारी दी जाती है. इसके अलावा रमजान में लजीज पकवान के लिए कुक बुक, रमजान फूड जैसे कई ऐप हैं, जिस पर रमजान के लिए विशेष पकवान की जानकारी दी गई है. ऐसे ऐप की मदद से इबादत के लिए अधिक टाइम निकाल सकते हैं.