2020 में 15 करोड़ स्मार्टफोन की भारत के बाजार में उतरे

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 15-02-2021
2020 में 15 करोड़ स्मार्टफोन की भारत के बाजार में उतरे
2020 में 15 करोड़ स्मार्टफोन की भारत के बाजार में उतरे

 

नई दिल्ली. साल 2020 में भारत के स्मार्टफोन मार्केट में 15 करोड़ स्मार्टफोन की आमद हुई, जिसमें साल-दर-साल के हिसाब से 1.7 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (आईडीसी) ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है. आईडीसी ने बताया कि साल 2020 में बाजार में 48 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ वार्षिक रूप से 12 फीसदी तक का इजाफा हुआ है.

आईडीसी के त्रैमासिक मोबाइल फोन ट्रैकर के मुताबिक, दिवाली से पहले और इसके दौरान अक्टूबर और नवंबर के महीनों में रिटेल के क्षेत्र में वृद्धि धीरे-धीरे देखने को मिली. इस दौरान ऑफलाइन मार्केट में 5 प्रतिशत तक का ही केवल इजाफा देखने को मिला. अक्टूबर से दिसंबर तक की अवधि में त्यौहारों का मौसम था और इस दौरान 21 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4.5 करोड़ स्मार्टफोन की आमद दर्ज की गई थी.

आईडीसी इंडिया में क्लाइंट डिवाइसेज एंड आईपीडीएस नवकेंदर सिंह के मुताबिक, साल 2020 की अगली छमाही में स्मार्टफोन मार्केट में फिर से बढ़त देखने को मिली. इस दौरान इंसान की जिंदगी में स्मार्टफोन की अहमियत के बारे में पता लगा. सिंह ने अपने एक बयान में कहा, "साल 2021 में आईडीसी को स्मार्टफोन मार्केट में बढ़त होने की उम्मीद है, क्योंकि इस दौरान मिड रेंज के या किफायती 5जी स्मार्टफोन की श्रेणी में कई तरह की पेशकश की जाएगी."