Vishal Bhardwaj calls Arijit Singh's decision to quit playback singing 'inappropriate'
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर एक नोट साझा कर प्रसिद्ध गायक अरिजीत सिंह से पार्श्व गायन से संन्यास लेने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है। भारद्वाज ने उनके इस फैसले को ‘‘अनुचित’’ और ‘‘अस्वीकार्य’’ बताया है।
भारद्वाज ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म ‘ओ रोमियो’ के अगले गाने के लिए सिंह के साथ अपने हालिया संगीत साधना का एक वीडियो साझा किया। इस नए गाने के बोल ‘‘इश्क का फीवर’’ है।
शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म ‘ओ रोमियो’ 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्मकार ने अरिजीत के साथ कई फिल्मों में काम किया है। उनका कहना है कि उन्हें गायक के इस फैसले की जानकारी नहीं थी।
भारद्वाज ने पोस्ट में लिखा, ‘‘अरिजीत… कुछ दिन पहले तक, जब हम इस गाने पर संगीत साधना कर रहे थे (तब आप वीडियो की शूटिंग कर रहे थे)। मुझे नहीं पता था कि ये आपके साथ मेरा आखिरी फिल्मी गाना होगा। यह अनुचित है… अपना संन्यास वापस लें, यह स्वीकार्य नहीं है।’’
इस सप्ताह की शुरुआत में अरिजीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लंबी पोस्ट के जरिए पार्श्व गायन से संन्यास लेने की घोषणा की थी।
उन्होंने लिखा था, ‘‘नमस्ते, आप सभी को नया साल मुबारक। मैं आप सभी श्रोताओं को इतने वर्षों तक मुझे इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अब से मैं पार्श्व गायक के रूप में कोई नया काम नहीं करूंगा। मैं इसे यहीं समाप्त कर रहा हूं। यह एक शानदार यात्रा थी।’’