मुम्बई पुलिस ने सलमान खान और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ाई,अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 06-06-2022
मुम्बई पुलिस ने सलमान खान और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ाई
मुम्बई पुलिस ने सलमान खान और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ाई

 

मुम्बई.

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी मिलने के एक दिन बाद सोमवार को मुम्बई पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी. पुलिस के संयुक्त आयुक्त विश्वास नागरे पाटिल और अन्य अधिकारियों के साथ मुम्बई पुलिस की टीम बांद्रा पश्चिम स्थित सलमान के घर पर पहुंच गई है.

पुलिस टीम ने धमकी भरे पत्र के संबंध में सलमान खान के परिवार से पूछताछ की. पुलिस ने बताया कि 87 वर्षीय सलीम खान को हाथ से लिखा धमकी भरा खत रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे बांद्रा बैंडस्टैंड प्रोमेनेद में एक बेंच पर मिला.

वह आमतौर पर जॉगिंग के बाद उसी बेंच पर बैठते हैं. यह खत उन्हें तथा सलमान खान को संबोधित करके लिखा गया था. इसमें उन्हें 'मूसेवाला' की तरह जान से मारने की धमकी दी गई थी. संयुक्त आयुक्त ने कहा कि मामले की प्रारंभिक जांच के बाद ही वह इस संबंध में टिप्पणी करेंगे.


ALSO READ सलमान खान का भी ‘सिद्धू मूसेवाला’ कर देंगे, मिला धमकी भरा खत


 बांद्रा पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस और पुलिस की अपराध शाखा दोनों इसकी जांच कर रहे हैं. पुलिस इलाके की सीसीटीवी खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है,