कोरोना से अनाथ बच्चों की मदद करेंगी लक्ष्मी मांचू

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 20-05-2021
लक्ष्मी मांचू
लक्ष्मी मांचू

 

हैदराबाद. अभिनेत्री लक्ष्मी मांचू उन बच्चों की मदद के लिए आगे आई हैं, जिन्होंने कोरोनाकाल में अपने माता-पिता को खोया है. उनके एनजीओ टेक फॉर चेंज की तरफ से ऐसे 1,000 बच्चों की मदद की जाएगी. उनकी टीम इस काम में लग चुकी है. इनकी पढ़ाई की सुविधा, जरूरत की चीजें मुहैया कराई जाएंगी.

लक्ष्मी कहती हैं, “निजी तौर पर मैं यथासंभव लोगों की मदद करने का प्रयास करती हूं. उनके लिए दवाई या अस्पताल में बेड ढूंढ़ने की कोशिश करती हूं. कोविड का प्रभाव उन लोगों के लिए काफी अधिक भयावह है, जिन्होंने किसी अपने को खोया है.”

वह आगे कहती हैं, “हम टेक फॉर चेंज में निम्न-वर्गीय परिवारों से ताल्लुक रखने वाले 1,000 बच्चों की जिम्मेदारी उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम इनकी पढ़ाई, ट्यूशन, कपड़ें और जरूरत की सभी चीजों का खर्च उठाएंगे.”

हाल ही में लक्ष्मी ने हैदराबाद के अस्पतालों में 1,000 लोगों को खाना पहुंचाने का भी काम किया था.

उन्होंने कहा था, “इस पहल की शुरुआत लॉकडाउन के साथ हुई. अस्पतालों में अधिकतर लोग छोटे शहरों से आते हैं, जिनके पास भोजन की सुविधा नहीं होती है. इसलिए हमने कुछ अस्पतालों को चुना, जहां हम पूरा लॉकडाउन भोजन का वितरण कर सके. टेक फॉर चेंज में हमारी टीम, हमारे स्वयंसेवक, हमारी टीम के सदस्य हर रोज ऐसा कर रहे हैं. हम इस बात के लिए बेहद आभारी हैं कि हम लोगों को खाना खिला पा रहे हैं और भूख को उनसे दूर रख पा रहे हैं.”