सिनेमाः मिथक और महाकाव्यों की ओर लौटता बॉलीवुड

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 19-05-2021
कुणाल कोहली की वेबसीरीज 'रामयुग' का एक पोस्टर
कुणाल कोहली की वेबसीरीज 'रामयुग' का एक पोस्टर

 

आवाज विशेष । सिनेमा    

मंजीत ठाकुर/ नई दिल्ली   

इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेबसीरीज ‘रामयुग’ की काफी चर्चा चल रही है. मौलिक रूप से यह एक फिल्म थी, जिसे निर्देशक कुणाल कोहली ने वेबसीरीज में बदल दिया. असल में, कोरोना महामारी की वजह से यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाई थी.

बहरहाल, ‘हम तुम’ और ‘फना’ जैसी हिंदी की दमदार फिल्में बनाने वाले निर्देशक कुणाल कोहली ने इस वेबसीरीज में बेशक सुरम्य प्राकृतिक छटाओं के जरिए वाल्मीकी रामायण को उकेरा है. लेकिन, भगवान राम से जुड़ी कोई भी फिल्म या सीरियल प्रसारित होता है तो पहला सवाल यही होता है कि भगवान राम कौन एक्टर बना है या सीता का किरदार किसने निभाया है. जाहिर है, अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया बेशक इस मामले में मानक हैं. हर राम को अरुण गोविल की तरह परदे पर दिव्य दिखना होता है और दीपिका की तरह सौम्य सीता बनना होता है. पर, लाइफ ओके टीवी चैनल पर प्रसारित टीवी सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ में महादेव शिव बने मोहित रैना को छोड़कर अभी तक बेहद कम लोग ही परदे पर ईश्वरीय दिव्यता ला पाए हैं.

वीएफएक्स का कमालः रामयुग में सीता और स्वर्णमृग का दृश्य


वेबसीरीज ‘रामयुग’को लेकर दर्शकों और आलोचकों के बीच मिली-जुली प्रतिक्रिया है. कुछ दर्शकों ने लिखा है कि ‘रामयुग’में किरदारों का चयन अनुचित है, भगवान राम को जनेऊ पहने दिखाया नहीं गया है. और, दूसरी तरफ आलोचकों की निगाह में इस सीरीज में महल, नगर और हवाई दृश्य बाहुबली के दृश्यों की नकल हैं.

पर ओटीटी प्लेटफॉर्म मैक्स प्लेयर का दावा है कि अभी तक इस सीरीज के कुल 8 एपिसोड को 30 मिलियन (तीन करोड़) लोग देख चुके हैं. लेकिन फिल्म समीक्षक जोगिंदर टुटेजा कहते हैं, “जो लोग साफ-सुथरा मनोरंजन चाहते हैं, तो उनके लिए राम कथा पर आधारित सीरीज से बढ़िया, उससे अधिक शुद्ध, मनोरम और गहरा कुछ नहीं.” 

दर्शक तो मिलेः रामयुग के बारे में एमएक्स प्लेयर ओटीटी प्लेटफॉर्म का दावा 3 मिलियन दर्शकों का है


बेशक, कोरोना काल में नई मनोरंजन सामग्री बनाना और जुटाना बहुत मुश्किल हो चला है और ऐसे में सिनेमा उद्योग की निगाह एक बार फिर से भारतीय विरासत के महाकाव्यों की तरफ घूम गई है. ‘रामयुग’उसकी एक मिसाल भर है.

आपको याद होगा कि पिछले महीने अक्षय कुमार ने ‘रामसेतु’फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन किए थे. असल में, पिछले साल दीवाली पर ही अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर अभिषेक शर्मा के निर्देशन में ‘रामसेतु’फिल्म के निर्माण की घोषणा की थी. अभिषेक वर्मा इससे पहले ‘तेरे बिन लादेन’जैसी फिल्म के निर्देशन के लिए मशहूर रहे हैं जबकि ‘रामसेतु’फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी को बनाया गया है.

नए भारत कुमारः अक्षय कुमार जनहित के विषयों पर फिल्में बनाते हैं.


डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी दूरदर्शन के धारावाहिक ‘चाणक्य’से मशहूर हुए थे और इसके बाद उन्होंने ‘पिंजर’और ‘मोहल्ला अस्सी’जैसी फिल्में बनाईं. अक्षय कुमार ने ‘रामसेतु’के बारे में इंस्टाग्राम पर लिखा, ''सच या कल्पना. युगों-युगों तक भारतीय जनमानस में भारत राष्ट्र के महापुरुष और सुपरहीरो भगवान श्री राम की पवित्र स्मृतियों को स्थायी और सुरक्षित करने के लिए इस दीवाली पर आइए एक सेतु का निर्माण करे जो पीढ़ियों को राम से जोड़े रखेगा. राम सेतु इस दिशा में हमारा विनम्र प्रयास है.''

सिर्फ ‘रामयुग’और ‘रामसेतु’ही नहीं, इस वक्त बॉलीवुड और फिल्म उद्योग से जुड़ा हर व्यक्ति बड़े परदे, टीवी या ओटीटी के जरिए भारतीय महाकाव्यों से जुड़ी दिलचस्प कहानियां सामने लाने की कोशिशों में लगा है. फिल्म समीक्षक जोगिंदर टुटेजा ट्विटर के जरिए कहते हैं, “हमारी फिल्में रामायण और महाभारत से प्रेरित होती ही रही हैं. अब ऐसा लगता है कि महाकाव्यों की परदे पर वापसी हो रही है. मैं उत्सुकता से इन फिल्मों का इंतजार कर रहा हूं.”

प्रभावशाली प्रभासः मिथकीय चरित्रों में प्रभास जान डाल देते हैं


इसकी एक और मिसाल है ‘आदिपुरुष’, जिसमें मुख्य भूमिका में ‘बाहुबली’फेम प्रभास हैं. हालांकि, प्रभास ने एक और फिल्म ‘सोहो’ हिंदी में की थी लेकिन हिंदी दर्शकों को उनकी मूल आवाज पसंद नहीं आई, और शरद केलकर की डबिंग लोगों ने मिस की. पर उनकी पीआर टीम को भी यह लगा कि प्रभास की छवि पौराणिक और मिथकीय आख्यानों में फिट बैठती है, ऐसे में ‘आदिपुरुष’भी रामकथा के आधार पर ही बनाई जा रही है. ‘आदिपुरुष’हिंदी और तमिल समेत तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी बनाई जा रही है और उसकी शूटिंग चल रही थी. इस फिल्म में प्रभास राम, कीर्ति सैनन सीता और सैफ अली खान रावण के किरदार में नजर आने वाले हैं.

मेगाबजटः आदिपुरुष का पोस्टर


प्रभास की 'आदिपुरुष' एक मेगा बजट फिल्म है, जिसमें कृति सेनन और सैफ अली खान के अलावा सनी सिंह भी महत्वूर्ण भूमिका में हैं. फिल्म के निर्देशक ओम राउत और प्रोड्यूसर भूषण कुमार हैं. फिल्म का बजट 400 करोड़ के आस-पास बताया जा रहा है.

इधर, महाभारत के महत्वपूर्ण पात्र कर्ण पर आधारित कई फिल्में या तो फ्लोर पर जा चुकी हैं या फिर उनकी कहानियों पर काम चल रहा है.

जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख ने कर्ण की कहानी को पर्दे पर पेश करने का ऐलान भी कर दिया है. इस फिल्म को सूर्यपुत्र महावीर कर्ण का नाम दिया गया है और इसकी कहानी कर्ण के नजरिए से दिखाई जाएगी. फिल्म में साउथ के सुपरस्टार विक्रम सूर्यपुत्र महावीर कर्ण का किरदार निभाते दिखेंगे. इस फिल्म के संवाद लिखने के लिए हिंदी के प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास को साइन किया गया है. विश्वास को फिल्म के संवाद के साथ गीत और स्क्रिप्ट भी लिखेंगे.

कर्ण की कहानीः साउथ के नायक विक्रम कर्ण के किरदार में होंगे नमूदार


इधर, शाहिद कपूर को कर्ण की भूमिका में लेकर भी फिल्म बनाने की योजना पर काम चल रहा है जिसे रंग बसंती फेम राकेश ओमप्रकाश मेहरा डायरेक्ट करेंगे.

इसके ल‍िए शाह‍िद अगले साल से शूट‍िंग शुरू करेंगे. इस फिल्म में शाहिद के साथ विजय सेतुपति और अमोल पालेकर भी नजर आएंगे. कहा जा रहा है कि इन दोनों एक्टर्स का किरदार भी इस फिल्म में अहम है. इस फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला प्रोडक्शन बना रहा है. उधर, रॉनी स्क्रूवाला के अगले प्रोजेक्ट में विकी कौशल और सारा अली खान हैं और यह फिल्म भी पौराणिक-मिथकीय चरित्र अश्वत्थामा पर आधारित है.

‘द इमोर्टल अश्वत्थामा’ नाम की इस फिल्म का निर्देशन आदित्य धर करेंगे. इसकी योजना तीन फिल्मों की सीरीज के तौर पर बनाई गई है और यह इस तिकड़ी की पहली फिल्म है. इसकी शूटिंग अप्रैल से शुरू होनी थी.

महाभारत के एक अन्य पात्र द्रौपदी को केंद्र में रखकर एकता कपूर टीवी सीरियल बना चुकी हैं लेकिन अब द्रौपदी के किरदार में उतर रही हैं, बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा दीपिका पादुकोण. पाडुकोण जल्द ही महाभारत की कहानी द्रौपदी के नजरिए से पेश करती दिखाई देंगी.

द्रौपदी का नया अवतारः दीपिका पाडुकोण जैसी सक्षम अभिनेत्री पूरी फिल्म अपने कंधों पर हिट करा सकती हैं


साउथ सिनेमा के जाने-माने फिल्मकार गुणशेखर ने कुछ दिनों पहले ही शकुंतला की कहानी दर्शकों के सामने पेश करने का ऐलान किया है. इसमें अदाकारा समांथा अक्किनेनी शकुंतला का किरदार निभाती दिखेंगी.

इन फिल्मों के साथ ही ‘ब्रह्मास्त्र’नामक फिल्म भी रिलीज के इंतजार में है, जिसमें अमिताभ बच्चन और रनबीर कपूर हैं.

हालांकि, मिथकीय कहानियों की तरफ सिनेमा उद्योग का झुकाव कोई नई बात नहीं है. भारतीय सिनेमा ने अपने सफर की शुरुआत ही राजा हरिश्चंद्र नाम के पौराणिक चरित्र पर आधारित फिल्म से की थी. यही नहीं, आम जनमानस में जिस तरह रामायण और महाभारत के किरदार रचे-बसे हैं, उसमें बॉलीवुड अपनी खोई मौलिकता को नई तकनीक और सजावट के साथ पेश करके शायद वापस हासिल कर सके.