घरेलू शेयर बाजार में लौटी रिकवरी, सेंसेक्स 350 अंक चढ़ा

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 23-02-2021
घरेलू शेयर बाजार में लौटी रिकवरी, सेंसेक्स 350 अंक चढ़ा
घरेलू शेयर बाजार में लौटी रिकवरी, सेंसेक्स 350 अंक चढ़ा

 

मुंबई. देश के शेयर बाजार में मंगलवार को रिकवरी लौटी. सेंसेक्स मजबूती के साथ खुलने के बाद 350 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 50,000 के ऊपर तक चढ़ा और निफ्टी में भी 60 अंकों से ज्यादा की मजबूती के साथ कारोबार चल रहा था.

सेंसेक्स सुबह 9.37 बजे बीते सत्र से 183.51 अंकों यानी 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 49,927.83 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 60.20 अंकों यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 14,735.90 पर बना हुआ था.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 250.53 अंकों की बढ़त के साथ 49,994.85 पर खुला और 50,128.85 तक चढ़ा जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 49,849.12 रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 106.55 अंकों की बढ़त के साथ 14,782.25 पर खुला और 14,782.35 तक चढ़ा जबकि इसका निचला स्तर 14,711.45 रहा.