आरबीआई के फैसले से चहका बाजार, 450 अंक उछला सेंसेक्स

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 07-04-2021
बाजार ने पकड़ी रफ्तार (फोटोः आइएएनएस)
बाजार ने पकड़ी रफ्तार (फोटोः आइएएनएस)

 

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौदिक्र नीति की घोषणा पर देश के शेयर बाजार की सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली है. चालू वित्त वर्ष में केंद्रीय बैंक की पहली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजे आने पर बुधवार को सेंसेक्स में 450 अंकों से ज्यादा की तेजी आई और निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा उछला.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 75.70 अंकों की तेजी के साथ 49,277.09 पर खुला और कारोबार के दौरान 49,666.32 तक उछला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 49,093.90 रहा.

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 32.95 अंकों की बढ़त के साथ 14,716.45 पर खुला और आरबीआई के फैसले आने पर 14,825.95 तक उछला जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 14,649.85 रहा.

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को रेपो रेट को चार फीसदी पर स्थिर रखने के केंद्रीय बैंकके फैसले की घोषणा की.

आईबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के नतीजों की घोषणा करते हुए दास ने कहा कि रेपो रेट को चार फीसदी पर और रिवर्स रिपो रेट को 3.35 फीसदी पर स्थिर रखने का फैसला लिया गया है.